Haryana : यहां बसाई जाएगी नई हाईटेक सिटी, 25 किलोमीटर एरिया में होगा विकसित,  दिल्ली NCR के लोगों को भी होगा फायदा.

Haryana New City : हाल ही में मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि बढ़ती आबादी के चलते हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नया शहर बसाने का ऐलान किया हैं। यह शहर सड़क, रेल और हवाई जहाज से सीधे जुड़ा होगा. इस नये शहर में उद्योग और शिक्षा के ढेरों विकल्प होंगे। इससे जुड़ा पूरा अपडेट जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े।
 

NEWS HINDI TV, DELHI: Haryana के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए एक नया शहर (Haryana New City) बसाने का फैसला लिया गया है। हरियाणा के इस नए शहर को विकसित करने का मास्टरप्लान तैयार हो चुका है और इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए एक विदेशी कंपनी को हायर किया गया है। इस नए शहर को विदेशों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

ये नया शहर केएमपी (kundli manesar palwal expressway) के पास बसाया जाएगा।  पलवल में केएमपी के पास जिस नए शहर की बसावट होगी वो कनेक्टिविटी के जाल में होगा। इस इलाके में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ ही चुका है, जिनके जरिये ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद (Noida-Ghaziabad) , हापुड़, उत्तराखंड, फरीदाबाद, दिल्ली (Delhi) और गुड़गांव (Gurugram) व जयपुर से लेकर मुंबई तक का सीधा सफर किया जा सकेगा। 


इस लिहाज से ये एनसीआर (National Capital Region) के दूसरे शहरों से अलग रहेगा। इस नए शहर की DPR में ऐसी सुविधाएं शामिल करने की योजना है, जिससे इस एरिया में बहार आ जाए। नोएडा-गुड़गांव (Noida-Gurgaon) के बाद आवास के लिए जहां यह Delhi से सटा नया ठिकाना बनेगा, वहीं इंडस्ट्री और एजुकेशन के लिए भी इस शहर में विकल्पों की भरमार होगी।


इन सुविधाओं से होगा लेस ये:

पलवल-फरीदाबाद-जेवर रोड पर नया शहर बसाने का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है और अब डीपीआर तैयार करने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी को हायर किया है। ये कंपनी बताएगी कि कहां क्या बनेगा और इसमें क्या-क्या सुविधाएं होंगी। डीपीआर में अनुमानित जनसंख्या से लेकर ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं, स्वास्थ्य , स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य सेवाएं, शॉपिंग मॉल और सड़कों के बारे में बताया जाएगा। इसके आधार पर ही ये नया शहर बसाया जाएगा। सरकार चाहती है कि नए शहरों से फरीदाबाद की एक अलग पहचान मिले। 

इसमें कोई कमी न रहे, इसके लिए डीपीआर तैयार करने वाली कंपनी को खास हिदायतें दी गईं हैं। जाम न लगे इसके लिए अंडरपास से लेकर एलिवेटिड रोड (Elevated Road) तक का प्रावधान किया जाएगा। पैदल चलने वालों और साइकल के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाए जाएंगे। यहां सोलर एनर्जी और ई-वीकल पर जोर दिया जाएगा। इसके आसपास के इलाकों में इंडस्ट्री एरिया भी विकसित किया जाएगा। अनुमान लगाया गया है कि इससे औद्योगिक निवेश भी बढ़ेगा, जिससे आस पास के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

नए शहर की ऐसी होगी कनेक्टिविटी:

ये इलाका पलवल (Palval) में मंडकौला के आसपास होगा। इसी जगह से केएमपी (kundli manesar palwal expressway) गुजर रहा है। डीएनडी फ्लाईओवर के पास से शुरू हुआ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) का लिंक रोड भी इसी जगह आकर कनेक्ट होता है। 


इसी रोड से फरीदाबाद में कैल गांव के पास से उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है। इस तरह से ये नई सिटी एक तरफ गुड़गांव और जयपुर से जुड़ेगा तो दूसरी ओर केजीपी के जरिए गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ आदि से जुड़ेगा। 


वहीं फरीदाबाद और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) से होकर ये एयरपोर्ट से भी कनेक्ट हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए यहा नया शहर मुंबई से भी डायरेक्ट कनेक्ट होगा। ये ऐसा शहर होगा, जिसमें खास शहरों को जोड़ने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केजीपी (KGP), केएमपी, दिल्ली-आगरा नैशनल हाईवे (Delhi-Agra National Highway) और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कनेक्ट होंगे।
ये शहर रेल मार्ग से भी ये कनेक्ट होगा। साथ ही यहां मालगाड़ियों के लिए फ्रेट कॉरिडोर तो बन चुका है। ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (orbital rail corridor) भी पलवल में ही बनेगा। इसके अलावा जेवर और बुलंदशहर के चोला रेलवे स्टेशन के लिए भी यहां से रेल कनेक्टिविटी होगी।

करीब 25 किलोमीटर के दायरे में बसाए जाने वाले इस शहर के कारण फरीदाबाद और पलवल और पास आ जाएंगे। ये शहर पलवल के मंडकौला से लेकर केएमपी और डीएनडी से शुरू हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के किनारे होते हुए फरीदाबाद के निकट तक बसाया जाएगा।