IRCTC : इन रेलवे स्टेशन के आगे महंगे टूरिज्म भी है फेल, जानिए भारत के सबसे खूबसूरत 10 रेलवे स्टेशन के बारे में

IRCTC : आज हम आपको देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं। ये भारत के ऐसे स्टेशन हैं जिनके आगे महंगे टूरिज्म भी फीके पड़ जाते हैं। इन स्टेशनों की ऐसी-ऐसी खासियतें है जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आज हम आपको भारत के 10 ऐसे स्टेशन बताएंगे जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। नीचे खबर में जानें इनके बारे में पूरी डिटेल.
 

News Hindi TV, Delhi : दुनिया में रेल नेटवर्क( Rail network in India ) के मामले में भारत चौथे नंबर पर है। रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है। देश की अर्थव्यवस्था( economy of India ) को पटरी पर लाने में भी रेल का बहुत बड़ा योगदान रहता है। भारत में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो अपनी सुन्दरता की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। आज हम आपको भारत के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन( Most beautiful railway stations in India ) के बारे में बता रहे हैं।


Charbagh Railway Station-


लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता है। यह 1914 में बनकर तैयार हुआ था। इस स्टेशन की वास्तुकला में राजपूत और मुगल शैलियों का मिश्रण देखा जा सकता है। वहीं ऊपर से देखने पर यह स्टेशन शतरंज की बिसात( chess board ) की तरह दिखात है। इसकी खासियत यह भी है कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन कितना भी शोर मचाए, मगर स्टेशन के बाहर खड़े व्यक्ति को उसकी आवाज नहीं आती।


Kanpur Central Railway Station-


कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के महानगर कानपुर में स्थित है। यह स्टेशन सन 1930 में बन कर तैयार हुआ था। इसकी भव्य इमारत भी अंग्रेजी हुकूमत के समय ही बनकर तैयार हुई थी। इस स्टेशन से तब छोटी लाइन पर डीजल इंजन से ट्रेनें चलाई जाती थीं, जबकि आज बड़ी लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन( electric engine ) पर ट्रेनें दौड़ रही हैं।


Ghum Railway Station-


भारत का सबसे ऊँचा घुम रेलवे स्टेशन( India's tallest Railway station ) पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग जिले में हिमालयन रेलवे मार्ग पर स्थित है। घुम रेलवे स्‍टेशन को अंग्रेजों ने 1881 में बनाया था। यह स्टेशन दार्जिलिंग से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर्यटकों के अनुभव के लिए दार्जिलिंग से दिन में कई बार रोज एक टॉय ट्रेन चलती है। 

Howrah Railway Station-


1854 में निर्मित, हावड़ा स्टेशन( Howrah Station In India ) भारत का सबसे पुराना और मशहूर रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन हुगली नदी के तट पर स्थित है और हावड़ा ब्रिज की मदद से कोलकाता से जुड़ा हुआ है। प्लेटफॉर्म के मामले में हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन भारत का सबसे बड़ा स्टेशन भी है।


Dudhsagar Railway Station-


दूधसागर रेलवे स्टेशन दक्षिण गोवा का एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन से दूधसागर फॉल का शानदार नजारा दिखता है। ये स्टेशन धुंध भरे पहाड़ों और हरियाली से घिरा हुआ है। ब्लॉक-बस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी इस स्टेशन का नजारा दिखाया गया है।


Chhatrapati Shivaji Terminus-


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का 1888 में बनकर तैयार हुआ था। पहले इसका नाम तत्कालीन ब्रिटिश महरानी विक्टोरिया के नाम पर विक्टोरिया टर्मिनस रखा गया था। यह स्टेशन UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में जगह पा चुका है। 

Chennai Central Railway Station-


चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन दक्षिण भारत में सबसे महत्वपूर्ण रेलवे केंद्रों में से एक है, साथ ही चेन्नई के सबसे प्रमुख स्थलों में से एक भी है। यह 1873 में बनकर तैयार हुआ था। यह स्टेशन भी भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में शामिल है। 

Cuttack Railway Station-


भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में शुमार कटक रेलवे स्टेशन उड़ीसा में स्थित है। कटक रेलवे स्टेशन की बनावट किले जैसी है। यह स्टेशन 1899 में भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ा।

Jaisalmer Railway Station-


जैसलमेर रेलवे स्टेशन राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। इस रॉयल स्टेशन को 1921 में खोला गया था।

Vijayawada Railway Station-


विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित है। यह स्टेशन 1888 में बनाया गया था।