Maruti ने घटा दी इस कार की कीमत, 35 किलोमीटर की है माइलेज, खरीदना चाहते हैं तो जान लें नया प्राइस 
 

Maruti के द्वारा लांच की गयी सस्ती हैचबैक ऑल्टो के 10 की कीमतों में कुछ दिन पहले ही बदलाव किया गया है। कंपनी के द्वारा इसके कुछ वैरिएंट्स की कीमतें कम कर दी गयी हैं। आईये इस की कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 
 

News Hindi TV, New Delhi : ऑल्टो K10 (Alto K10) रेंज में VXi AGS और VXi+ AGS वेरिएंट की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती की गई है. इन वेरिएंट की कीमत अब क्रमशः 5.56 लाख और 5.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं.

 

 

इनके अलावा ऑल्टो के10 (Alto K10) के अन्य वैरिएंट्स की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है. ऑल्टो के10 की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है. इस हैचबैक को कंपनी चार वैरिएंट Std, LXi, VXi और VXi+ में बेच रही है.

ऑल्टो के10 (Alto K10) की सबसे बड़ी खासियत इसका फ्यूल एफिसिएंट इंजन (Fuel Efficient Engine) है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों में ही बेहतर माइलेज देता है. ऑल्टो के10 में कंपनी ने 999 सीसी का 1-लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 67 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

यह कार पेट्रोल में 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 35 किलोमीटर की माइलेज देती है. यानी ऑल्टो के10 को चलाने का खर्च एक बाइक जितना है.

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, बिना चाबी वाली एंट्री, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.