Maruti ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इस कार किया GST फ्री, ग्राहकों को हागी अब लाखों की बचत
NEWS HINDI TV, DELHI: मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।
वैगनआर का माइलेज:
यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।
GST फ्री मिल रही है ग्रैंड विटारा :
नए साल की शुरूआत के साथ ही मारूति कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा किया है। इस लिस्ट में कंपनी की पॉपुलर ग्रैंड विटारा SUV भी शामिल हैं। कीमत बढ़ने के बाद ये SUV अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में भी महंगी हो चुकी है। CSD पर इसकी नई कीमत 9.71 लाख रुपए हो चुकी है। हालांकि, शोरूम की तुलना में इसका बेस मॉडल 1.10 लाख रुपए सस्ता है। वहीं, इस पर मैक्सिमम 1.85 लाख रुपए तक की बचत होगी। बता दें कि CSD पर कंपनी GST यानी टैक्स का एक भी रुपया नहीं लेती है। CDS में ग्रैंड विटारा के कुल 12 वैरिएंट मिल रहे हैं। चलिए आपको इसकी पूरी प्राइस लिस्ट दिखाते हैं।
ग्रैंड विटारा का इंजन और माइलेज:
मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। यह 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन भी अब तक AWD ऑप्शन वाला एकमात्र इंजन है। अपने सेगमेंट में ये सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी भी है।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड e-CVT- 27.97kmpl का माइलेज
माइल्ड हाइब्रिड 5-स्पीड MT - 21.11kmpl का माइलेज
माइल्ड हाइब्रिड 6-स्पीड AT - 20.58kmpl का माइलेज
माइल्ड हाइब्रिड 5-स्पीड MT ऑल ग्रिप - 19.38kmpl का माइलेज