Oppo Phone Launch : ओपो ने लॉन्च किया नया धांसू स्मार्टफोन, OnePlus 11R को देगी कड़ी टक्कर 

Oppo Phone Launch Update :  आपको बता दें कि अगर आप भी नया बजटी स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो ओपो कंपनी ने आपके लिए सबसे बेस्ट व किफायती कीमत वाला धांसू स्मार्टफोन को मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने Oppo Reno 11 और Reno 11 Proको भारत में लॉन्च कर दिया है. इन फोन्स में खास कैमरा दिया गया है. 
 

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी नया फोन खरीदना चाहते है तो ये मौका आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है ( Oppo phone news) कंपनी Oppo Reno 11 series को भारत में लॉन्च कर दिया  है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो मॉडल्स Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro को भारत में उतारा गया है.इस नए Oppo 5G फोन्स की कीमत 40,000 रुपये के अंदर रखी गई है. Pro मॉडल का मुकाबला OnePlus 11R और iQOO Neo 7 Pro जैसे मॉडल्स से होगा. कंपनी ने इस नए फोन्स को फोटोग्राफी के लिए खासतौर पर बनाया गया है.

 

 

Oppo Reno11 Pro 5G की कीमत

 

इस नए Oppo Reno11 Pro 5G फोन की कीमत 39,999 रुपये रखी (Price Of Oppo Reno11 Pro 5G )  गई है. ग्राहक इसे 18 जनवरी से खरीद पाएंगे. वहीं, Oppo Reno11 5G के 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये तय की गई है. ग्राहक इन फोन्स को फ्लिपकार्ट, ओप्पो ई-स्टोर (Oppo e-store) और मेनलाइन रिटेल चैनल्स से खरीद पाएंगे.


 

Oppo Reno 11 और 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स


कंपनी ने इस Oppo Reno 11 में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और Pro मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है. बाकी फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo Reno 11 मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.70-इंच फुल-HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. (Specification of oppo phone ) साथ ही प्रो मॉडल में HDR 10+ का भी सपोर्ट है. प्रोटेक्शन के लिए पैनल में ड्रैगनट्रेल स्टार 2 ग्लास मौजूद है.

 

 

Oppo Reno फोन का कैमरा 

 

Oppo Reno के फोन में ( Reno 11 Pro Camera ) फोटोग्राफी के लिए फोन्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. साथ ही प्रो मॉडल में 32MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP वाइड-एंगल कैमरा मौजूद है. दोनों ही फोन्स के फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. Reno 11 Pro में 4,600mAh की बैटरी 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. वहीं, Oppo Reno 11 में 5000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है.