SAMSUNG, realme, LG की Washing Machine पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करे ऑडर

अगर आप सैमसंग, रियलमी, LG कंपनी की वॉशिंग मशीन सस्ते में खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यहां से वॉशिंग मशीन खरीदने पर आपको पूरे 19 हजार रुपये की छूट मिलने वाली है।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : घर के लिए माइक्रोवेव, फैन, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसा इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना हो तो फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है. ग्रैंड होम अप्लायंसेज सेल में होम और किचन के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर तगड़ी छूट मिलेगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर्स दे रहा है. अगर आप ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की डील्स देख सकते हैं. 20,000 रुपये से भी कम बजट में शानदार ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन मिल जाएगी. यहां से आप 19,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

 

 

फ्लिपकार्ट पर ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन 20,000 रुपये के बजट में बिक रही हैं. यहां सैमसंग, रियलमी, LG जैसे टॉप ब्रांड्स की वाशिंग मशीन पर ऑफर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा आप चुनिंदा बैंक कार्ड की मदद से भी अलग से बचत कर सकते हैं. तो आइए ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन के कुछ ऑफर्स की डिटेल्स देखते हैं।

SAMSUNG 8 kg 5 star, Ecobubble : सैमसंग की ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन डिजिटल इन्वर्टर मोटर के साथ आती है. 8 किलोग्राम कैपिसिटी वाली वाशिंग मशीन की ओरिजनल कीमत 27,000 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट से आप इसे केवल 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको 25 फीसदी की छूट मिलेगी।

Gangnam Street 8 kg Fully Automatic : कपड़ों धोने के लिए आप Gangnam की ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन भी खरीद सकते हैं. इसकी भी 8 किलोग्राम की कैपिसिटी है. इसकी बाहरी बॉडी जंग से महफूज रह सकती है. आप इसे 29,990 रुपये के बजाय केवल 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं।


realme TechLife 8 kg 5 Star Rating : इस मामले में रियलमी भी पीछे नहीं है. कंपनी 8 किलोग्राम, 5 स्टार ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन पेश करती है. बेहतरीन सेंसर्स के साथ ये वाशिंग मशीन कपड़े धोने को आसान बना देती है. 26,490 रुपये वाली ये वाशिंग मशीन केवल 14,790 रुपये में मिल रही है।


LG 7.5 kg Fully Automatic : फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन खरीदारों को एलजी की वाशिंग मशीन सस्ते दाम पर मिल जाएगी. 7.5 किलोग्राम की वाशिंग मशीन 25 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रही है. इसे आप 25,490 रुपये के बजाय 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Voltas Beko by TATA group 7.5 kg Steam : टाटा के वोल्टास ब्रांड की ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. 7.5 किलोग्राम वाली वाशिंग मशीन 48 फीसदी डिस्काउंट के साथ मिलेगी. इसका ओरिजनल प्राइस 38,990 रुपये है. ये वाशिंग मशीन 19,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 19,990 रुपये में मिल रही है।