चेक बाउंस को लेकर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला, बताया किसकी होगी जिम्मेदारी

Supreme Court : हाल ही में मिले एक अपडेट के अनुसार आपको बता दें कि चेक बाउंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। और कोर्ट ने इस फैसले में बताया कि चेक बाउंस होने पर किसकी जिम्मेदारी होगी। अक्सर लोग चेक भरने के लिए किसी ओर को दे देते हैं और खुद दस्तखत कर देते हैं तो ऐसे में चेक भरने की हस्तलिपि किसी ओर व्यक्ति की होती है तो दस्तखत करने वाला कोई ओर तो ऐसे में चेक बाउंस का जिम्मेदार कौन होगा? आईए जानते है नीचे खबर में.
 

NEWS HINDI TV, DELHI: भारत के सर्वोच्च न्यायालय, यानी सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court ) का मानना है कि भले ही बैंक चेक में डिटेल किसी ने भी भरे हों, ज़िम्मेदारी उसी शख्स की होगी, जिसने चेक पर दस्तखत किए हैं। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों - जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़( Justice D.Y. Chandrachur ) तथा जस्टिस ए.एस. बोपन्ना - की बेंच ने चेक बाउंस( check bounce ) केस में एक अपील को मंज़ूरी देते हुए यह बात कही।

कोर्ट ने माना, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट (हस्तलिपि विशेषज्ञ) की इस रिपोर्ट के आधार पर कि चेक साइन करने वाले ने डिटेल चेक में नहीं भरी थीं, चेक पर साइन करने की ज़िम्मेदारी से मुकरा नहीं जा सकता।

इस केस में आरोपी ने साइन करने के बाद एक ब्लैंक चेक( blank check ) दिया होना स्वीकार किया था, तथा दिल्ली हाईकोर्ट( Delhi High Court ) ने हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की सेवाएं लेने की अनुमति प्रदान की, ताकि जांचा जा सके कि चेक की डिटेल साइन करने की हस्तलिपि में थीं या नहीं।


शीर्ष अदालत( Supreme Court Decision ) ने कहा कि जो बैंक चेक पर दस्तखत कर रहा है और चेक को किसी व्यक्ति को दे रहा है, उसी को ज़िम्मेदार समझा जाएगा, जब तक यह साबित न हो चेक को किसी कर्ज़ के भुगतान या ज़िम्मेदारी भुगताने के लिए जारी किया गया था। इसका पता लगाने के लिए चेक की जानकारी 'साइन करने वाले की हस्तलिपि में हैं या नहीं' से कोई फर्क नहीं पड़ता।