इस 5.54 लाख रूपए की कीमत वाली कार ने लोगों को बनाया दिवाना, खूब हो रही बिक्री

Top 10 Cars in India : कार खरीदना लोगों का सपना होने के साथ - साथ जरूरत भी बन चूकी हैं। लेकिन कुछ लोग किमत ज्यादा होने के कारण अपनी इस जरूरत और सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। तो इसी को लेकर आज हम आपके लिए ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं। और इस कम कीमत वाली कार ने लोगों के दिलों पर राज कर लिया हैं। जानिए पूरी डिटेल...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: वैसे तो भारतीय कार बाजार में कई कंपनीयों के बहुत से मॉडल्स मौजूद है। लेकिन मारुति की कारों का भारतीय बाजार में एक लग ही दबदबा है। भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki cars) की कारें खूब पॉपुलर हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी वैगनआर ने लगातार तीसरे फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में भी बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया है. 


मारुति सुजुकी वैगनआर (MarutiSuzuki WagonR price) की इस दौरान 2,00,177 यूनिट कार की बिक्री हुई है. मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये तक जाती है.

टॉप 10 कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1,95,660 यूनिट बिक्री के साथ मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno selling price) रही. वहीं, कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही जिसकी 1,95,321 यूनिट बिक गई. आइए जानते हैं फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान कार बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में कौन सी कारों ने अपनी जगह बनाई.

टॉप लिस्ट में टाटा की 2 कारें हुईं शामिल:

टॉप 10 कार बिक्री की इस लिस्ट में 1,71,697 यूनिट बेचकर चौथे नंबर पर टाटा नेक्सन (TATA Nexon demand) रही. जबकि इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा पंच रही. टाटा पंच (TATA Punch price) ने इस दौरान कुल 1,70,076 यूनिट कार की बिक्री की. 

वहीं, छठे नंबर पर मारुति की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ब्रेजा (Maruti Brezza best selling) रही. मारुति ब्रेजा ने इस दौरान कुल 1,69,897 यूनिट कार की बिक्री की. कार बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सेडान डिजायर रही. मारुति डिजायर ने इस दौरान कुल 1,64,517 यूनिट कार की बिक्री की.

हुंडई क्रेटा ने दिखाए जलवे:

बता दें कि इस लिस्ट में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 (FY 2023-24) के दौरान कार बिक्री की में आठवें नंबर पर हुंडई की बेस्ट सेलिंग मोस्ट पॉपुलर क्रेटा रही. हुंडई क्रेटा ने इस दौरान कुल 1,61,653 यूनिट कार की बिक्री की. इसके अलावा, कार बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर देश की सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga design) रही. 


मारुति अर्टिगा इस दौरान 1,49,757 यूनिट कार की बिक्री की. जबकि इस लिस्ट में दसवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio price) रही. महिंद्रा स्कार्पियो ने इस दौरान 1,41,462 यूनिट कार की बिक्री की.

यहां देखें टॉप-10 कारों की लिस्ट (Top 10 Cars):-

1. Maruti Suzuki WagonR- 200,177 यूनिट्स

2. Maruti Suzuki Baleno- 195,607 यूनिट्स

3. Maruti Suzuki Swift- 195,321 यूनिट्स

4. Tata Nexon- 171,697 यूनिट्स

5. Tata Punch- 170,076 यूनिट्स

6. Maruti Suzuki Brezza- 169,897 यूनिट्स

7. Maruti Suzuki Dzire- 164,517 यूनिट्स

8. Hyundai Creta- 161,653 यूनिट्स

9. Maruti Suzuki Ertiga- 149,757 यूनिट्स

10. Mahindra Scorpio- 141,462 यूनिट्स