UP News : प्रेमी के साथ सेल्फी ले रही थी महिला, ऊपर से आ गया पति, फिर जो हुआ

Extra Marital Affair : शादीशुदा महिला का गांव के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला प्रेमी से मिलने के लिए गांव के मंदिर के पास गई और दोनों एक साथ सेल्फी ले रहे थे ऐने मौके पर महिला का पति वहां आ गया और दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया। जानिये फिर क्या हुआ.

 

NEWS HINDI TV, DELHI : यूपी के रायबरेली में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के लालूपुर खास गांव के प्रसिद्ध आस्तीक स्वामी मंदिर में शुक्रवार को एक महिला अपने प्रेमी के साथ सेल्फी ले रही थी।

इसी बीच पति भी वहां पहुंच गया और दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। नौबत मारपीट की बन आई। हंगामा मचने पर मंदिर के पुजारी ने बड़ी मुश्किल से बीच बचाव किया। पति-पत्नी की शिकायत पर दो थानों की पीआरवी मंदिर पहुंची और सभी को हिरासत में लेकर गुल्लूपुर पुलिस चौकी पहुंची। 

प्रेमी के साथ सेल्फी ले रही थी महिला-

अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का एक दशक पहले रायबरेली के सर्वोदय नगर निवासी युवक के साथ विवाह हुआ था।

बाद में वैवाहिक संबंधों में पड़ी दरार से मामला न्यायालय की चौखट पर पहुंच गया। दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे। शुक्रवार को महिला अपने किसी  परिचित युवक के साथ मंदिर आई थी।

इसकी भनक पाकर महिला का पति भी मंदिर आ धमका। पति अपनी पत्नी के साथ युवक को सेल्फी लेते देखकर भड़क गया। मारपीट होने लगी। तमाशाबीनों की भीड़ बढ़ने लगी। मंदिर के पुजारी अमित तिवारी, गुड्डन महराज ने विवाद कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा रंगे हाथों- 

उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाकर बैठाया। पति की शिकायत पर थाने की पीआरवी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल व चालक इंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। उधर महिला की शिकायत पर रायबरेली कोतवाली की पीआरवी 17 35 पहुंची।


पति-पत्नी और युवक को हिरासत में लेकर गुल्लूपुर पुलिस चौकी लाया गया। चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है। पति के द्वारा महिला को गुजारा भत्ता दिया जा रहा हैं।