Upcoming Electric SUVs : इस साल में लॉन्च होगी ये टॉप 10 धांसू इलेक्ट्रिक SUV, एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Upcoming Electric SUVs In 2024 : अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि इस साल में ये कंपनियां अपनी नई एसयूवी कार को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इन कारों को जबरदस्त एडवांस फीचर्स से लैस तैयार करेगी। चलिए इन ईवी कारों की कीमत व फीचर्स की डिटेल जानें।
 

NEWS HINDI TV, DELHI : आज हम आपको बता दें कि इस साल यानी कि 2024 में 10 ऐसी ईवी कारें भारतीय बाजार में एंट्री करेगी। जिनका लोग बढ़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ( New SUV Car Launch ) एसयूवी की बढ़ती मांग भारतीय बाजार में ऑटो कंपनियों के लाइन-अप से साफ दिखाई दे रही है. सिर्फ आईसीई ही नहीं, भारत में लॉन्च होने वाली कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें भी लॉन्च होने वाली है। आपको बता दें कि इस साल यानी 2024 में करीब 10 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च हो सकती हैं।

 

इस साल लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी

 

Upcoming Electric SUVs In 2024 : एसयूवी की बढ़ती मांग भारतीय बाजार में ऑटो कंपनियों (Auto companies in Indian market) के लाइन-अप से साफ दिखाई दे रही है. सिर्फ आईसीई ही नहीं, भारत में लॉन्च होने वाली कई नई इलेक्ट्रिक कारें (new electric cars) भी एसयूवी ही होने वाली हैं. इस साल यानी 2024 में करीब 10 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च (10 electric SUVs launched) हो सकती हैं, इनमें से कुछ का लॉन्च होना तो तय है जबकि कुछ के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है.

 

इस साल 2024 में लॉन्च हो सकती हैं ये ईवी एसयूवी


-- Tata Punch EV
 

-- Maruti Suzuki eVX
 

-- Hyundai Creta EV
 

-- Mahindra Xuv300 EV
 

-- Mahindra XUV.e8
 

-- Tata Curvv EV
 

-- Tata Harrier & Safari EV
 

-- Kia EV9
 

-- Skoda Enyaq EV
 

-- Citroen C3 Aircross EV


 

 

यह सभी इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) इसी साल लॉन्च हो सकती हैं. इनमें सबसे पहले Tata Punch EV लॉन्च होगी. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आधिकारिक तौर पर नई पंच ईवी (New Punch EV) का खुलासा कर दिया है. इसके जनवरी-फरवरी 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इच्छुक खरीदार 21,000 रुपये की टोकन मनी के साथ इस ऑल-इलेक्ट्रिक एंट्री-लेवल एसयूवी (All-electric entry-level SUV) को ऑनलाइन या टाटा डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. यह बिल्कुल नए acti.ev आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. टाटा पंच.ईवी को कुल 5 वेरिएंट- स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में मार्केट में पेश किया जाएगा.


eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन होगा पेश 


मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन पेश करेगी. ई-एसयूवी को सुजुकी के गुजरात वाले प्लांट में बनाया जाएगा. इसे यूरोप समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. यह बिल्कुल नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा. सुजुकी eVX को दो बैटरी विकल्पों- 48kWh और 60kWh में लाया जा सकता है.