मात्र 22,399 हजार रुपये में खरीद सकते हैं iPhone 13, जानिए कैसे

iPhone 15 के लॉन्च होने के बाद iPhone 13 और iPhone 14 की कीमतों में भारी गिरावट आई है। Flipkart ने आईफोन की सेल लगाई है, जिससे आप 53 हजार वाले iPhone 13 को बहुत ही कम किमत में खरीद सकते हैं। जानिए विस्तार से-
 

NEWS HINDI TV, DELHI: Apple अपनी हर नई आईफोन ( iPhone ) सीरीज में कुछ न कुछ अलग कर रहा है. जिससे फोन काफी डिमांड में भी रहता है. लेकिन महंगा होने के कारण कोई इसे खरीद नहीं पाता है. अगर आप नया आईफोन ( iPhone ) खरीदने की तलाश में हैं तो आज सही मौका है. iPhone 15 के लॉन्च होने के बाद iPhone 13 और iPhone 14 की कीमत अचानक कम हो गई है. iPhone 13 तो अब 60 हजार से कम में मिल रहा है. लेकिन इसको और सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...

iPhone 13 price drop:

iPhone 13 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 52,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है. यानी पूरे 6,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज से फोन की कीमत काफी कम हो सकती है. 


iPhone 13 Bank Offer :

फोन को खरीदने के लिए अगर आप Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,375 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.


iPhone 13 Exchange Offer :

iPhone 13 पर 30,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करें तो इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 30,600 रुपये का पूरा डिस्काउंट तभी मिलेगा जब आपका फोन लेटेस्ट हो और अच्छी कंडीशन में हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 22,399 रुपये हो जाएगी.