7th Pay Commission : कर्मचारीयों पर जल्द होने वाली है पैसो की बारिश, सरकार ने कर दिया ये काम

आज सरकार ने कर्मचारियों के लिए ये एलान किया है जिससे कर्मचारियों को लाखों का फायदा होगा और उन पर पैसों की बरसात होगी। आइये विस्तार से जानते हैं पूरी खबर 
 
 

NEWS TV HINDI, DELHI : नवरात्र और रमाजान के बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने अपने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स पर पैसों की बारिश कर दी है। केंद्र की मोदी सरकार देश ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) और पेंशर्नस के महंगाई राहत (DR Hike) में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का महंगाई भत्त और महंगाई राहत मौजूदा 38 फीसदी से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। केंद्र सरकार के इस ऐलान ले करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा हुआ है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में शुक्रवार 24 March को हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) के आंकड़ों की समीक्षा के बाद इसे मंजूरी दी। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 38 से इसे बढ़ाकर 42 फीसदी करने पर सहमति दी। इस सहमति के बाद अब वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करेगा। महंगाई भत्ते में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी लागू हो जाएगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा। जबकि मार्च की सैलरी का भुगतान नए महंगाई भत्ते के साथ होगा। वहीं जनवरी और फरवरी 2 महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा।


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Union Minister Anurag Thakur) ने बताया कि सरकार डीए हाइक पर 12,815 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर जा पहुंचा है। यह एक जनवरी 2023 से लागू हो गया है। इसका मतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को जनवरी और फरवरी का एरियर मार्च की सैलरी के साथ मिलेगा।
महंगाई भत्ता 38 से 42 फीसदी हुआ


गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचार‍ियों (7th Pay Commission) को फ‍िलहाल 38 फीसदी के ह‍िसाब से डीए का भुगतान हो रहा है। यद‍ि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं, 56900 रुपये प्रतिमाह की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों की सैलरी में प्रति महीने 2276 रुपये की बढ़ोकरी होगी। यानी सालाना आधार पर 27312 रुपये सैलरी बढ़ेगी।


अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन


कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा फायदा
आपको बता दें कि देश के लाखों कर्मचारी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इससे केंद्र के 65 लाख कर्मचार‍ियों और 48 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। इसके बाद 1 जुलाई 2023 को केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए में एकबार फ‍िर से बढ़ोतरी होगी।

आपको बता दें महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी का ऐलान श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI के आंकड़े के आधार पर होता है। यानी AICPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की कैलकुलेशन करके कर्मचारियों को भत्ता(allowance to employees) दिया जाता है। डीए और डीआर में हर 6 महीने में रिविजन होता है। पिछला डीए में रिवीजन 28 सितंबर 2022 को दिवाली से पहले किया गया था। इसे 1 जुलाई 2022 से लागू माना गया था। तब इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। तब डीए 34 फीसदी था जिसे बढ़ाकर 38 फीसदी किया गया था। इसमें एक बार फिर अब 4 फीसदी इजाफा हुआ है।