Aaj ka sone ka rate : सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद हुई जोरदार गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोने के ताजा रेट

Aaj ka sone ka rate : आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। लेकिन हाल ही में सोने के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। दरसअल, साने के भाव (gold prices) में आज गिरावट दर्ज की गई हैं। अगर आप हाल ही में सोने के गहनें खरीदने के लिए जा रहे हैं तो जानिए अपने शहर में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की ताजा कीमत क्या हैं।
 

NEWS HINDI TV, DELHI: Gold Rate : सोने के भाव (gold prices) शनिवार को लगभग फ्लैट रहे। सोने के 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 10 रुपये की गिरावट आई है। यहां आपको दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, पटना, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में गोल्ड रेट (gold rate) के बारे में बता रहे हैं।

दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (gold prices) 66,250 रुपये है। चेन्नई में गोल्ड का रेट (gold rate) सबसे अधिक 66,810 रुपये है। गोल्ड की सबसे ज्यादा कीमत चेन्नई में हैं। एक किलो चांदी का भाव 76,900 रुपये पर है। चांदी के भाव में कल की तुलना में 100 रुपये कम हुए हैं।

भारत में आज रिटेल बाजार में सोने की कीमत:-

आज दिल्ली में सोने का भाव-

16 मार्च 2024 तक दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की मौजूदा कीमत (current price of gold) लगभग 60,740 रुपये है, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 66,250 रुपये है।

मुंबई में आज सोने का भाव-

मुंबई में 10 ग्राम  22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) 60,590 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 66,100 रुपये है।

अहमदाबाद में आज का सोने का भाव-

अहमदाबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 60,640 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत  (24 carat gold price) 66,150 रुपये है।

सोने के भाव इन कारणों पर करते हैं निर्भर -

सोने की कीमत (gold price) काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत (gold price)बढ़ जाएगी।