खुद का Business करने वालों को अमेजन दे रहा सुनहरा ऑफर, हाथ से न जानें दें डबल कमाई का मौका

अगर आप भी कोई बिजनेस करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली हैं। दरअसल, अपने खुद के बिजनेस से अमेजन पर आपको कमाई करने का बढ़िया मौका मिल सकता है. हाल ही में अमेजन ने इसको लेकर बहुत बडा ऐलान किया हैं.

 

NEWS HINDI TV, DELHI : आने वाले दिनों में आपको ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से जबरदस्त कमाई करने का मौका मिल सकता है. इसकी वजह ये है कि अमेजन भारत में अपना ऑपरेशन एक्सपैंड करने जा रही है, वो भी स्पेशली एक्सपोर्ट के मामले में.

अब जब अमेजन भारत से अपना एक्सपोर्ट बढ़ाएगी तो उसे सप्लायर्स की जरूरत होगी. इसलिए अगर आप किसी तरह की ट्रेडिंग करते हैं या किसी चीज की मैन्यूफैक्चरिंग करते हैं, तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.


अमेजन का कहना है कि वह भारत से अपना एक्सपोर्ट बढ़ाकर 1.66 लाख करोड़ रुपए तक करने वाली है. कंपनी ने इसके लिए 2025 का लक्ष्य तय किया है.

रॉयटर्स ने अमेजन के ग्लोबल ट्रेड डायरेक्टर भूपेन वाकांकर के हवाले से कहा है कि हम अपने कारोबार को विस्तार देने में लगे हैं. इस साल हमारे साथ कई नए उद्यमी जुड़े हैं, जिससे हमें अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिला है.

‘मेड इन इंडिया’ की डिमांड बढ़ी -


भूपेन काकांकर का कहना है कि दुनिया के कई बाजारों में ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी है. ऑर्गेनिक हेल्थ सप्लीमेंट, बाथ टॉवेल, जूट के पायदा और बच्चों के रोबोटिक गेम्स वो कैटेगरी हैं जिनमें खूब डिमांड देखने को मिली है. अमेजन का 11 दिन का स्पेशल शॉपिंग फेस्टिवल ‘Black Friday Cyber Monday’ भी शुरू होने वाला है.

अमेजन 2015 से कर रहा एक्सपोर्ट -


अमेजन ने भारतीय प्रोडक्ट्स को विदेश में एक्सपोर्ट करने की शुरुआत 2015 में की थी. इसके लिए अमेजन ग्लोबल ट्रेड सर्विस शुरू की गई थी. तब इसमें बहुत कम प्लेयर्स या कहें सप्लायर्स अमेजन के साथ जुड़े थे. अब उसके इस प्रोग्राम का हिस्सा एक लाख से ज्यादा स्मॉल मैन्यूफैक्चरर्स हैं.

अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर बिजनेसेस को सीधे कस्टमर्स से जुड़ने में मदद मिलती है. अमेजन से जुड़ने वाले कई एक्सपोटर्स वो हैं, जो अपनी कॉरपोरेट जॉब छोड़कर फर्स्ट टाइम एक्सपोर्टर बने हैं. अमेजन ने भी ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम की सब्सक्रिप्शन फीस कुछ वक्त के लिए 120 डॉलर से घटाकर 1 डॉलर की है.