Business Idea: केंद्र सरकार इस बिजनेस के लिए दे रही है 10 करोड़ का लोन, मिलेगी 50 लाख की सब्सिडी

Business Idea: अगर आप भी कोई बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं और इसके लिए आपके पास बजट नहीं है तो आज की ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आज हम आपको बता रहे हैं केंद्र सरकार कि ऐसी योजना के बारे में जिसमें आपको 10 करोड़ का लोन मिलेगा और खास बात ये है इस पर आपको 50 प्रतिशत यानि पचास लाख रुपये की सब्सिडी भी मिलने वाली है। तो बिजनेस शुरु करने वालों के लिए ये बड़ी खबर है। आईए जानते हैं इस स्कीम के बारे में.
 

News Hindi TV, Delhi : लोग बिजनेस शुरु करने के लिए आइडिया खोजते रहते हैं और अगर उन्हें आईडिया मिल जाए तो बजट नहीं होता तो ऐसे लोगों के लिए ये खबर आपको इन दोनों काम में मदद कर सकती है। अगर आप पशुपालन से जुड़ा कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पशुपालन से जुड़ा बिजनेस( Business Idea ) शुरू करने के लिए आपको केंद्र सरकार भी मदद करेगी। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना ( National Livestock Mission Scheme ) में संशोधन किया है। ग्रामीण में रहने वाले लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

50 लाख रुपये की मिलेगी सब्सिडी-


केंद्र सरकार ने घोड़ा, गधा, खच्चर और ऊंट से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों व संगठनों को 50% तक सब्सिडी ( Subsidy ) प्रदान करने सहित अलग-अलग गतिविधियों को शामिल कर राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना ( National Livestock Mission Scheme ) में संशोधन को मंजूरी दी। संशोधित राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत केंद्र सरकार घोड़े, गधे और ऊंट के लिए वीर्य ( Semene Center ) केंद्र और ब्रीडिंग फार्म ( Breeding Farm ) की खोलने लिए 10 करोड़ रुपये देगी।

किसे मिलेगा फायदा-


संशोधित एनएलएम ( NLM ) के तहत, घोड़े, गधे, खच्चर और ऊंट से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए व्यक्तियों, किसान उत्पादक संगठनों ( FPOs ), स्वयं सहायता समूहों ( SHGs ) और धारा 8 कंपनियों को 50% यानी 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा घोड़ों, गधों और ऊंटों के नस्ल संरक्षण के लिए भी राज्य सरकार को सहायता मुहैया कराई जाएगी।


पशुधन बीमा प्रीमियम हुआ कम-


इसके अलावा, पशुधन बीमा( livestock insurance ) कार्यक्रम को भी आसान बनाया गया है। किसानों ( Farmers Schemes ) के लिए प्रीमियम का लाभार्थी हिस्सा कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीमा किए जाने वाले पशुओं की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 10 कर दी गयी है। इससे पशुपालकों को न्यूनतम राशि का भुगतान कर अपने पशुओं का बीमा कराने में सुविधा होगी।