Gold Price : सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के भाव, जानिए 22 और 24 कैरेट सोने के ताजा रेट
NEWS HINDI TV, DELHI: Gold-Silver Rate : सोने का रेट (gold rate) इस समय रिकॉर्ड लेवल पर चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से इस कीमती धातु के रेट में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. पिछले दिनों 11 मार्च को सोने के 65646 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद इसमें अब मामूली गिरावट देखी जा रही है.
हालांकि यह फर्क करीब 100 रुपये का ही है, जो कि रिकॉर्ड लेवल को देखते हुए मामूली ही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स (MCX) के साथ ही सर्राफा बाजार में भी तेजी देखी जा रही है. चांदी 74000 रुपये के पार पहुंच गई.
चांदी में करीब 350 रुपये की तेजी:
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत में (gold price) महज 11 रुपये की तेजी आई. गुरुवार शाम को 65523 रुपये पर बंद हुए रेट के मुकाबले 24 कैरेट वाला सोना 65534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ चांदी में करीब 350 रुपये की तेजी आई और यह 74125 रुपये प्रति किलो पर देखी गई. एमसीएक्स पर सोना 240 रुपये चढ़कर 65835 रुपये पर और चांदी 434 रुपये की मजबूती के साथ 75660 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
15 दिन में 3400 रुपये चढ़ा गोल्ड:
सोने की कीमत (gold price) में मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही तेजी आई है. 1 मार्च को सोने का रेट 62816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. 11 मार्च को यह रेट 65646 रुपये पर पहुंच गया. 29 फरवरी को दाम 62241 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस तरह सोना 15 दिन में 3400 रुपये प्रति 10 चढ़ गया. 7 मार्च तक सोने के रेट में तेजी से इजाफा हुआ था और यह 65049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. हालांकि इसके बाद आठ दिन में इसमें तेजी की रफ्तार कम रही.
15 मार्च को सोने और चांदी का रेट:-
24 कैरेट वाला सोना---65534 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाला सोना---65272 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाला सोना---60029 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाला सोना---49150 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमत---74125 रुपये प्रति किलो
क्यों आ रही सोने में तेजी?
शादियों का सीजन फिलहाल एक महीने के लिए ठंडा पड़ गया है. अब शादियों का सीजन एक महीने बाद शुरू होगा. पिछले दिनों शादियों के सीजन के कारण भी सोने के रेट में तेजी आई थी. जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत (gold price) में आ रही तेजी फेड रिजर्व की तरफ से मौद्रिक नीति में बदलाव होने की उम्मीद से आ रही है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग और इजरायल-हमास के बीच चल रहे तनाव में कई देशों के सेंट्रल बैंक सोने की खरीदारी कर रहे हैं.