सरकारी बैंक ग्राहकों को अब चुकानी होगी इतनी ज्यादा EMI, ये है बड़ी वजह
EMI : हाल ही में मिले अपडेट के अनुसार आपको बता दें कि अब सरकारी बैंक ग्राहकों को अब ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी। अगर आप भी सरकारी बैंक ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आईए जानते हैं किस सरकारी बैंक ने ये बदलाव किया है और कब से लागू होगा।
NEWS HINDI TV, DELHI: सरकारी सेक्टर के एक बैंक ने MCLR में बढ़ोतरी कर दिया है। नई दरें आज से लागू हो रही हैं। जानिए ये कौन सा बैंक है और अगर आपने भी इस बैंक से लोन( Bank Loan ) लिया है तो जानिए कि नई दरें कितनी हैं।
बैंक ऑफ इंडिया ( Bank Of India ) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स ( MCLR ) में बदलावन किया है। इसका मतलब है कि अगर आपका लोन एमसीएलआर से लिंक है तो आपकी ईएमआई ( EMI ) महंगी हो जाएगी।
बैंक ऑफ इंडिया( BOI ) ने ओवरनाइट एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है और 1 महीने के एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
ओवरनाइट MCLR अब बढ़कर 8.10 फीसदी हो गया है, वहीं 1 महीने का एमसीएलआर 8.30 फीसदी हो गया। बाकी अवधियों के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
3 महीने का MCLR 8.40 फीसदी, 6 महीने का 8.60 फीसदी, 1 साल का 8.80 फीसदी और 3 साल का एमसीएलआर 9 फीसदी है।