SIP में इस तरह से लगाएंगे पैसा तो करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं, सिर्फ ब्‍याज से ही कमा लेंगे 1,54,76,907 रुपये 

How to become Crorepati: अधिकतर लोग SIP में इन्वेस्ट करना काफी पसंद करते हैं, अगर आप उन्ही में से एक है तो यह खबर आप के लिए हैं, क्या आप जानते हैं की आप सिर्फ SIP में पैसा लगा कर करोड़पति बन सकते हैं, बस आपको एक छोटी सी स्‍ट्रैटेजी को फॉलो करना होगा। आईये इस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 

News Hindi TV, Delhi :  पिछले कुछ समय में म्‍यूचुअल फंड्स एसआईपी (Mutual Funds SIP) में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है. इसका कारण है कि लंबे समय की एसआईपी काफी तेजी से वेल्‍थ क्रिएशन करने में मददगार है. अगर लॉन्‍ग टाइम की एसआईपी में अनुशासित होकर लगातार निवेश किया जाए, तो कुछ सालों में आप करोड़पति भी बन सकते हैं. SIP में आप 500 रुपए से भी मासिक निवेश शुरू कर सकते हैं. 


इसके अलावा आपको SIP में फ्लेक्सिबिलिटी (Flexibility in SIP) भी मिलती है यानी आप कभी भी इसमें रकम को बढ़ा-घटा सकते हैं. किसी तरह की समस्‍या आने पर इसे बीच में रोक सकते हैं और हालात नॉर्मल होने पर वहीं से फिर से शुरू कर सकते हैं. साथ ही कभी भी इसे बंद करके पैसा विद्ड्रॉल कर सकते हैं. लेकिन अगर आप एसआईपी के जरिए जल्‍द से जल्‍द करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको इसमें निवेश के लिए खास स्‍ट्रैटेजी को फॉलो करना होगा. यहां जानिए इसके बारे में-

 

 

 

 

SIP में ये फॉर्मूला तेजी से बढ़ाएगा पैसा


अगर आप SIP के जरिए (Mutual Funds) में पैसा लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो अपने पोर्टफोलियो में एक एसआईपी कम से कम 20 से 25 साल के लिए शुरू कीजिए. इस एसआईपी में आप हर साल 10 प्रतिशत के हिसाब से इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाते जाएं. उदाहरण के लिए- अगर आप 5000 रुपए की मासिक एसआईपी शुरू करते हैं, तो इसमें अगले साल 500 रुपए बढ़ाकर निवेश की रकम को 5500 रुपए कर दें, उसके अगले साल इसमें 10 प्रतिशत और बढ़ाएं और इसे 5550 रुपए कर दें. इस तरह हर साल SIP की निवेश की जाने वाली रकम में 10 प्रतिशत बढ़ाते रहें और से लगातार 20 से 25 सालों तक जारी रखें.


जानिए कैसे बनेंगे करोड़पति


फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट्स (Financial Experts) मानते हैं कि लंबे समय में SIP में औसतन 12 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है. कई बार इससे ज्‍यादा भी मिल सकता है. अगर आप एसआईपी में 5000 रुपए से निवेश शुरू करते हैं और इस निवेश में सालाना 10 प्रतिशत रकम बढ़ाते जाते हैं. इस तरह 21 सालों में आप करोड़पति बन सकते हैं. ऐसे में 21 सालों में आपका कुल निवेश 38,40,150 रुपए का होगा, लेकिन आपको 12 फीसदी के हिसाब से इस पर 77,96,275 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेगा. 21 साल बाद आप 1,16,36,425 रुपए के मालिक होंगे.


वहीं अगर आप इस निवेश को लगातार 25 साल तक जारी रखते हैं, तो कुल निवेश 59,00,824 रुपए का होगा और आपको ब्‍याज के तौर पर ही 25 सालों में 1,54,76,907 रुपए मिलेंगे. ऐसे में आप 25 साल बाद कुल 2,13,77,731 रुपए के मालिक होंगे.