Income Tax की छापेमारी में मिला 150 करोड़ रुपये का कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन हुई खराब

Income Tax : आए दिन आयकर विभाग कि छापेमारी की खबरें आती रहती हैं हर जगह सोना, चांदी और करोड़ों रुपये की नगदी बरामद होती है। ऐसा ही एक मामला ओडिशा से सामने आया है। आपको बता दें कि यहां पर इनकम टैक्स अधिकारियों को 150 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है। मिले नोटों की इतनी बड़ी संख्या को गिनते-गिनते मशीनें भी खराब हो गईं। नीचे खबर में जानिए इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी.
 

News Hindi TV, Delhi : Income Tax Raid- आयकार विभाग आए दिन ऐसे लोगों की ताक में रहता है जो टैक्स चोरी( Tax evasion ) करते हैं और कई बार ऐसे लोग पकड़ में आते हैं जिनके पास इतना पैसा मिलता है कि गिनते-गिनते भी कई दिन लग जाते हैं। ऐसा ही मामला ओडिशा से आया है जहां पर नोट गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई।

आयकर विभाग( Income tax department ) ने ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड( Boudh Distilleries Private Limited ) में छापेमारी की और कंपनी से जुड़े परिसरों से भारी मात्रा में नोट बरामद किए। अधिकारियों के अनुसार ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर तथा झारखंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी जारी है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कल तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि मशीनों ने काम करना बंद कर दिया है।


 बरामद हुआ 150 करोड़ का कैश -


शराब बनाने वाली कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कई डिवीजनों पर गुरुवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़ी देशी शराब निर्माता और बेचने वाली कंपनियों में से एक बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोलांगीर कार्यालय में छापेमारी के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की।

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) की साझेदारी फर्म है, जिस पर कल भी छापा मारा गया था।

ओडिशा में मुख्यालय वाला, बीडीपीएल समूह पूरे राज्य में काम करता है। इसके अन्य व्यावसायिक प्रभागों में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई ऐश ब्रिक्स), क्वालिटी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएफएल बॉटलिंग) और किशोर प्रसाद बिजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएफएल ब्रांडों की बिक्री और विपणन) आदि शामिल है।

इसके अलावा, आयकर विभाग( Income tax news ) ने बोलांगीर शहर के सुदापाड़ा और टिटिलागढ़ शहर के दो शराब व्यापारियों के आवासों पर भी एक साथ छापे मारे थे, वहां से भी नकदी जब्त की गई।

कैश ले जाने के लिए बुलाने पड़े ट्रक-

इस जब्ती के बाद आयकर( Income tax ) विभाग कल रात एक बड़े ट्रक में भरे नकदी के थैले और बोरियां भारतीय स्टेट बैंक( SBI ) की बोलांगीर शाखा में लेकर आया। वह सारा पैसा बैंक के अंदर ले जाया गया और कड़ी सुरक्षा में जमा किया गया।

सूत्रों के अनुसार ओडिशा के तितिलागढ़ में दो शराब कारोबारी दीपक साहू और संजय साहू के घरों पर भी तलाशी ली गई। लेकिन आयकर छापों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद दोनों कारोबारी कथित तौर पर शहर से भाग गए। आरोप है कि इन दोनों शराब कारोबारियों ने भी करोड़ों रुपये की आयकर चोरी की है।