Home Loan बंद कराते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगी मुसीबत

Home Loan : हर व्यक्ति चाहता र्है कि उसका अपना घर हो। तो घर लेने या बनाने के लिए सभी के पास पर्याप्त पैसा नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में लोग होम लोन की तरफ जाते हैं। बैंक या कोई कंपनी आपको आपके सिबिल स्कोर और प्रोपर्टी की वैल्यू के हिसाब से लोन देती है। तो इस प्रकार आपको लोन मिल जाता है और ये लोन आपको निश्चित अवधि में चुकाना होता है। लेकिन जब आप लोन चुका देते हैं तो होम लोन बंद कराते समय आपको कुछ बातें है जो जरूर ध्यान में रखनी चाहिए। अगर आप इन बातों को अनदेखा कर देते हैं तो आगे चलकर ये चीजें आपके सामने मुसीबत बनकर खड़ी हो जाती हैं आज हम इस खबर में इन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लोन लेने वालों को जरूर जान लेना चाहिए.

 

News Hindi TV, Delhi : होम लोन ने हम सभी के लिए घर लेना काफी आसान बना दिया है। फिर भी कभी-कभी इसकी मंथली ईएमआई( Home Loan EMI ) भारी लगने लगती है। कई बार समय से पहले होम लोन पूरा चुकाने के लिए पैसा होने के बावजूद इसे नहीं पूरा नहीं चुका पाते, क्योंकि हमारे पास सही जानकारी नहीं होती। इस वजह से अक्सर समय से पहले होम लोन चुकाते वक्त अधिकतर लोग गलतियां कर बैठते हैं, और अपना नुकसान करा बैठते हैं। ऐसे में आप इन 5 बातों( Keep these 5 things in mind while closing home loan ) का ख्याल रखकर नुकसान से बच सकते हैं।


होम लोन( Home loan interest rate ) देने वाले बैंक और एनबीएफसी( NBFC ) अपने ग्राहकों को समय से पहले लोन पूरा चुकाने की सुविधा देते हैं। इसके लिए फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स की अलग-अलग शर्तें होती हैं। हालांकि कई बार इनमें कुछ ‘हिडन चार्जेस’ वाली शर्तें होती हैं, तो कई ऐसी जिसकी वजह से होम लोन समय से पहले चुकाने का कोई फायदा आपको नहीं मिलता।


अगर आप होम लोन बंद कराने जा रहे हैं, तो इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें…

फोरक्लोजर फीस नहीं हो-

समय से पहले होम लोन बंद कराने को टेक्निकल टर्म में ‘फोरक्लोजर’ ( Foreclosure )कहा जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक के नियम कहते हैं कि जिन होम लोन में ब्याज दरें फ्लोटिंग रेट पर होती हैं, उनमें फोरक्लोजर फीस नहीं वसूली जा सकती है। अगर आपका होम लोन वैरिएबल इंटरेस्ट रेट वाला है, तब भी प्री-मैच्योर लोन क्लोजिंग पर आपसे कोई पेनल्टी नहीं ली जा सकती है। हालांकि फिक्स रेट वाले होम लोन पर आपको 4 से 5 प्रतिशत की फोरक्लोजर फीस( foreclosure fees ) देनी होती है।


बैंक को सूचित करें-

हालांकि ये अनिवार्य नहीं, लेकिन जब भी आप अपने होम लोन को समय से पहले पूरा चुकाने वाले हों, तब अपने बैंक या एनबीएफसी को 2 से 3 हफ्ता एडवांस में सूचित करें।


लें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट( NOC )-

अगर आपने होम लोन समय से पहले बंद करा दिया है, तब आपको इसके लिए अपने बैंक या एनबीएफसी से ‘नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ ( no objection certificate ) हासिल करनी चाहिए। नहीं तो, ये आपके सिबिल स्कोर में लायबिलिटी की तरह दिखता रहेगा और आपके स्कोर को खराब करेगा।

खत्म करवाएं गिरवी होने का स्टेटस-

जब आप अपने होम लोन को समय से पहले बंद करवाते हैं। उसी समय बैंक से उसके सारे पेपर्स लेने के साथ-साथ उसके ‘गिरवी’ ( Lien ) होने का स्टेटस भी खत्म करवा लें। इससे आपको अपनी प्रॉपर्टी आगे बेचने में दिक्कत नहीं होगी।

हासिल करें ओरिजनल पेपर-

कई बार ऐसा देखा गया है जब लोग समय से पहले होम लोन बंद करा देते हैं, लेकिन बैंक से उन्हें घर के ओरिजिनल पेपर्स नहीं मिलते। आपको ये सुनिश्चित करना है कि आपको होम लोन बंद कराने के साथ ही घर के ओरिजिनल पेपर मिल जाएं।