PF खाताधारकों को ब्याज के पैसे के लिए करना होगा इंतजार, जान लें ताजा अपडेट
News Hindi TV, Delhi : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) ने पीएफ पर ब्याज बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को बढ़ी ब्याज दरों का फायदा मिलने वाला है. ईपीएफओ ने पीएफ( pf News ) खाताधारकों के लिए 8.25 फीसदी के ब्याज को मंजूरी दी है. अब करोड़ों पीएफ खाताधारक अपने पीएफ( PF Acount ) अकाउंट में ब्याज का पैसा क्रेडिट होने का इंतजार कर रहे हैं.
पहले इतना मिल रहा था ब्याज-
10 फरवरी को ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज( Central Board of Trustees ) की बैठक हुई. बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सीबीटी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ पर 8.25 फीसदी की दर से ब्याज को मंजूरी दी है. इससे पहले पीएफ( PF interest rate ) खाताधारकों को वित्त वर्ष 2022-23 में 8.15 फीसदी की दर से और 2021-22 में 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. इस तरह अब पीएफ पर ब्याज बढ़कर 3 साल में सबसे ज्यादा हो गया है.
इस बार मिलने वाले हैं रिकॉर्ड पैसे-
बयान में बताया गया कि ईपीएफओ को इस बार ज्यादा कमाई हुई है, इसी लिए पीएफ( provident fund ) खाताधारकों को ज्यादा ब्याज का लाभ देने का निर्णय लिया गया है. इस बार ईपीएफओ( epfo interest rate ) ब्याज के रूप में टोटल 1.07 लाख करोड़ रुपये बांटने वाला है. ऐसा पहली बार होगा, जब ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बांटने वाला है.
इस तरह होती है ईपीएफओ की कमाई-
ईपीएफओ सोशल सिक्योरिटी फंड पीएफ को मैनेज करता है. पीएफ प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी सोशल सिक्योरिटी है. अभी देश भर में इसके 7 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. ईपीएफओ के पास अभी करीब 13 लाख करोड़ रुपये का फंड जमा है. ईपीएफओ इस फंड को शेयर बाजार( Share market ) समेत विभिन्न जगहों पर निवेश कर कमाई करता है और कमाई के पैसे सब्सक्राइबर्स को ब्याज के रूप में लौटाए जाते हैं. ईपीएफओ की ओर से साल में दो बार सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में ब्याज( when credit epf interest rate in bank account ) के पैसे क्रेडिट किए जाते हैं.
अभी करना होगा थोड़ा इंतजार-
ईपीएफओ( EPFO News ) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब पीएफ खाताधारकों को ब्याज के पैसे क्रेडिट होने का इंतजार है. सीबीटी की मंजूरी के बाद ब्याज दर पर लिए गए निर्णय को वित्त मंत्रालय की मुहर का इंतजार रहता है. वित्त मंत्रालय से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ब्याज दरों को गैजेट में नोटिफाई किया जाता है, उसके बाद ब्याज के पैसे अकाउंट में भेजे जाते हैं. इसका मतलब हुआ कि लोगों को अभी ब्याज के पैसों के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
इन तरीकों से चेक कर सकते हैं बैलेंस-
सब्सक्राइबर्स को इसकी जानकारी मैसेज अलर्ट के माध्यम से दे दी जाती है. पीएफ अकाउंट होल्डर खुद से भी अपना बैलेंस चेक कर पीएफ के ब्याज के पैसों की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए पीएफ खाताधारकों को कई विकल्प मिलते हैं. सीधे ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अकाउंट के डिटेल चेक किए जा सकते हैं. बैलेंस चेक करने की सुविधा उमंग ऐप के माध्यम से भी मिलती है. इनके अलावा मिस्ड कॉल और मैसेज के जरिए भी बैलेंस को चेक किया जा सकता है.