Sovereign Gold Bond : सोना बेचने का मौका, RBI ने फिक्स किए रेट

Sovereign Gold Bond : अगर आप गोल्ड निवेशक हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक शानदार माध्यम है। इसमें निवेशक के पास 1 ग्राम गोल्ड भी खरीदने का मौका मिलता है। आपको बता दें कि RBI ने 20 नवंबर 2023 को प्री-मैच्योर रिडम्पशन वाले गोल्ड बॉन्ड के लिए रेट फिक्स किया है.

 

NEWS HINDI TV, DELHI : Sovereign Gold Bond : अगर आप गोल्ड निवेशक हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक शानदार माध्यम है. इसमें निवेशक के पास 1 ग्राम गोल्ड भी खरीदने का मौका मिलता है. लॉकर में रखने का भी झंझट नहीं है.

RBI ने 20 नवंबर 2023 को प्री-मैच्योर रिडम्पशन वाले गोल्ड बॉन्ड के लिए रेट फिक्स किया है. यह प्रति ग्राम 6076 रुपए होगा. बता दें कि 8 सालों में निवेशक को 20% का ब्याज मिलता है और कैपिटल गेन पूरी तरह टैक्स फ्री होता है.

5 साल बाद प्री-मैच्योर रिडम्पशन कराया जा सकता है-


RBI की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, 6 अक्टूबर 2017 को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर कोई निवेशक Sovereign Gold Bond में निवेश करता है तो 5 साल पूरा होने के बाद वह प्री-मैच्योर रिडम्पशन करा सकता है.

वैसे यह गोल्ड बॉन्ड 8 साल में मैच्योर होता है.  नियम के मुताबिक, जिस तारीख को SGB को इश्यू किया गया है उसके 5 साल बाद इसे प्रीमैच्योर रिडम्पशन कराया जा सकता है. तारीख का निर्धारण जिस तारीख से ब्याज देय है उसके आधार पर होगा.

SGB 2017-18 Series VIII सिरीज में होगा प्रीमैच्योर रिडम्पशन-


रिजर्व बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की आठवीं सिरीज (SGB 2017-18 Series VIII) के लिए रिडम्पशन का डेट 20 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसके लिए कीमत 6076 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है. यह कीमत बीते तीन दिनों के क्लोजिंग का ऐवरेज होता है.