LIC की इस स्कीम से हर महीने मिलेगी 20 हजार रुपये पेंशन, जान लें ये खास प्लान

LIC Plans: क्या आप भी चाहते हैं कि आपका भी भविष्य के लिए कोई सुरक्षित निवेश हो तो आज की ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है आपको आज हम बताने वाले हैं एक खास स्कीम के बारे में जिसके तहत आपको हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। एलआईसी की इस योजना में निवेश करने के बाद आप जीवनभर पेंशन पा सकते हैं आईए जानते हैं कौन लोग इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं और कितना निवेश करना होगा।
 

News Hindi TV, Delhi : LIC Jeevan Akshay Policy- देश में एलआईसी( LIC Schemes ) विभिन्न आय वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रहा है। देश में एक बड़ी आबादी ऐसी है, जो एलआईसी को एक सुरक्षित निवेश विकल्प( safe investment options ) के रूप में देखती है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते देश में कई लोग एलआईसी की विभिन्न स्कीमों में निवेश कर रहे हैं। अगर आप एलआईसी( LIC Best Plans ) की किसी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जिसमें निवेश करने पर आपको जीवनभर पेंशन का लाभ मिले।


ऐसे में आज हम आपको एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। एलआईसी की इस स्कीम का नाम एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी है। एलआईसी की इस स्कीम में निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इस स्कीम( Pension scheme ) में निवेश करने के बाद आपको जीवनभर पेंशन का लाभ मिलेगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से -

LIC की जीवन अक्षय पॉलिसी-


एलआईसी( LIC ) की जीवन अक्षय पॉलिसी में आपको एक बार निवेश करना होता है। उसके बाद आपको जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता है। ऐसे में एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी( Monthly premium of LIC Jeevan Akshay Policy ) में आपको किसी प्रकार के मासिक प्रीमियम को भरने की जरूरत नहीं होती है।

ये लोग ले सकते हैं फायदा- 

एलआईसी की इस स्कीम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। इस स्कीम में 30 से लेकर 85 साल साल तक के लोग निवेश कर सकते हैं। 

हर महीने मिलेंगे 20000- 


अगर आप एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में एकमुश्त 40,72,000 रुपये का निवेश करते हैं। ऐसे में आपको इस स्कीम के अंतर्गत हर महीने करीब 20 हजार रुपये की मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। 


एलआईसी की यह स्कीम दस सालों के लिए सिंगल और ज्वाइंट बीमा पॉलिसी( Bima Policy ) के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा एलआईसी की इस स्कीम में आपको कई शानदार फायदे भी मिलते हैं।