LIC के इस प्लान से हर महीने ले सकते हैं 50 हजार रुपये पेंशन
LIC - आपको बता दें कि एलआईसी ने एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो एक बार पैसा जमा करने के बाद आपको जीवनभर सुकून देगा। इसमें एकमुश्त पैसा लगाकर आप बुढ़ापे की चिंता से मुक्त हो सकते हैं. इस योजना के तहत आपको हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।
NEWS HINDI TV, DELHI : एलआईसी ने एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो एक बार पैसा जमा करने के बाद आपको जीवनभर सुकून देगा. इसमें एकमुश्त पैसा लगाकर आप बुढ़ापे की चिंता से मुक्त हो सकते हैं. इस पॉलिसी का नाम भी कंपनी ने जीवन शांति रखा है. इसका मकसद है कि आप एक बार पैसा लगाकर जीवनभर शांति से रह सकें. पॉलिसी के मुताबिक, 5.50 लाख रुपये लगाने वाले को हर साल 50 हजार की पेंशन मिलेगी.
खासतौर पर पेंशन के लिए तैयार एलआईसी के इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिर्फ एक बार पैसा जमा करना है और रिटायरमेंट के बाद जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी. LIC की न्यू जीवन शांति योजना का प्लान नंबर 858 है. आइये जानते हैं इस योजना की विशेषताएं और नियम व शर्तें.
प्लान खरीदते समय चुनें कब से चाहिए पेंशन-
नौकरी में किसी वजह समय से पहले रिटायरमेंट लेना पड़ जाता है, ऐसे में आय का जरिया खत्म हो जाता है. इस तरह की परेशानी को ध्यान में रखते हुए LIC के न्यू जीवन शांति प्लान को तैयार किया गया है.
यह एक डेफर्ड एन्युटी प्लान है, जिसे आप लेते समय ही पेंशन की रकम फिक्स्ड कर सकते है. एक नियमित अंतराल कम से कम एक साल बाद आपको हर महीने पेंशन मिलने लगती है.
LIC न्यू जीवन शांति प्लान की प्रमुख विशेषताएं-
यह एक सिंगल प्रीमिमय प्लान है यानी आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होगा.
डेफर्ड एन्युटी प्लान (निवेश करने के बाद 1 से 12 साल की अवधि के बाद पेंशन पाने का विकल्प)
पेंशन की राशि वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक तौर पर पाने का विकल्प
10 लाख के निवेश पर 11000 रुपये से ज्यादा मासिक पेंशन मिलती है
इस प्लान में 6.81 से 14.62% तक ब्याज
सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ दोनों में पेंशन पाने की सुविधा
प्रवेश की न्यूनतम और अधिकतम आयु-
इस प्लान में 30 साल से 79 साल का कोई भी व्यक्ति इन्वेस्ट कर सकता है. खास बात है कि इस प्लान को आप कभी भी सरेंडर भी कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
अगर पॉलिसीधारक की इस अवधि में मृत्यु हो जाती है तो उसके खाते में जमा पैसा कुछ अतिरिक्त राशि के साथ नॉमिनी को मिल जाएगा. बता दें कि इस प्लान में जोखिम सुरक्षा नहीं होती है.
निवेश सलाहकार स्वीटी मनोज जैन का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान रोजगार जाने की वजह से कई लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उस समय आय खत्म हो गई थी. ऐसी समस्याएं जीवन में किसी भी वक्त आ सकती है इसलिए जरूरी है कि हर व्यक्ति इस तरह के पेंशन प्लान में निवेश करे, ताकि मुश्किल वक्त में पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़े.