AAj ka Rashifal 1 October 2023 : मेष राशि वालें लोगों की को सकती हैं नोकझोक, जानिए मिथुन से मीन राशि तक का हाल

AAj ka Rashifal 1 October 2023 : रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है । सुर्यदेव की कृपा यदि किसी पर पड जाए तो उस व्यक्ति की किस्मत चमक जाती हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिए...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: AAj ka Rashifal 1 October 2023 : ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारें में बताया गया है. जिनसे इंसान की दिशा और दशा का आकंलन किया जाता रहा है. 1 अक्टूबर 2023 को संडे है. रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की जाती है. सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है. जानिए 1 अक्टूबर 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.

मेष :

मन में नकारात्मकता घरे सकती है. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. किसी मित्र से कारोबार का प्रस्ताव मिल सकता है. लाभ के अवसर मिलेंगे. आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. जीवनसाथी से नोंकझोक हो सकती है. तरक्की के योग हैं.


वृषभ : 

धैर्यशीलता में कमी रहेगी. आज बेकार के विवादों में फंस कर समय बर्बाद न करें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मन में उनझन की स्थिति बनेगी. क्रोध  करने से बचें. धर्म- कार्यों में रुचि बढ़ेगी.


मिथुन :

आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहने के साथ ही  मन में  नेगेटिविटी लाने से बचे. किसी धार्मिक स्थान की याज्ञा का योग बन रहा है.  स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. धैर्य बनाये रखें. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. आय के साधन बन सकते हैं. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे. बातचीत में संयत रहें. वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है. स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें.


कर्क :

मन प्रसन्न रहेने के कारण पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. आत्मसंयत रहें. क्रोध से बचें.  मीठे खानपान में रुचि बढ़ेगी.

सिंह : 

आज पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. कारोबार के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. आय के नए स्रोत विकसित होंगे.


कन्या :

नकारात्मक विचारों से बचें. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें. भाई-बहनों से विवाद की स्थिति बन सकती है.  तरक्की के अवसर भी भी मिलेंगे.


तुला :

मन अशान्त रहेगा. नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. तनाव से बचें.

वृश्चिक :

परिवार की समस्याएं परेशान कर सकती हैं. सन्तान सुख में वृद्धि होगी. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं. किसी रुके हुए काम के शीघ्र बनने के योग हैं.

धनु :

आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. शैक्षिक कार्यों के लिए भी विदेश जाने के योग बन रहे हैं.घर-परिवार में मांगलिक-धार्मिक कार्य होंगे. माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें.


मकर :

कारोबार में परिवर्तन के अवसर मिल रहे हैं. खर्च अधिक रहेंगे. वाणी में मधुरता रखे और धैर्यशीलता बनाये रखें. किसी मित्र के सहयोग से नई कार्ययोजना पर काम करेंगे. भाइयों का सहयोग मिलेगा. धैर्य बनाकर रखें.


कुंभ :

मन में निराशा और असन्तोष के भव घेरेंगे. क्रोध करने से बचें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार रहेंगे. शैक्षिक कार्यों में मनचाही सफलता के योग बन रहे हैं.


मीन :

मन में निराशा एवं असन्तोष रहेगा. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. खर्च अधिक रहेंगे.