Mahashivratri : महाशिवरात्रि पर इन 4 राशि के लोगों को मिलेगी एक के बाद एक नई सफलता !

इस साल महाशिवरात्रि पर कई सालो बाद ऐसा योग हो रहा है जिसमें इन 4 राशियों के लोगो की चमक जाएगी किस्मत । आइए जानते है कौनसी है वो 4 राशि।
 

NEWS TV HINDI, DELHI : महादेव की उपसाना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि (mahashivratri) इस साल 18 फरवरी 2023 को (MahaShivratri 2023 Date) है. इस दिन माता पार्वती और शिव जी का विवाहोत्सव बड़ी धूमधाम से किया जाता है. मान्यता है कि शिवरात्रि पर भोलेनाथ का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से महादेव स्वंय साधक को हर बुरी बला से बचाते हैं, समस्त संकट से उसकी रक्षा करते हैं. इस दिन शिव की स्तुति मात्र से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है.


इस साल महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग बन रहा है, जिसमें इस दिन सूर्य, शनि और चंद्रमा कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. ग्रहों की इस स्थिति से कई राशियों के धन, नौकरी, व्यापार में बंपर लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर किन राशियों की किस्मत का ताला खुलेगा.

ये भी पढ़े -Couple Relationship: धोखेबाज पार्टनर से पूछे ये सवाल, चेहरे का उतरा रंग खोल देगा सारे राज!


महाशिवरात्रि पर किन राशियों पर बरसेगी शिव कृपा (MahaShivratri 2023 Lucky For these Zodiac sign)


कुंभ - महाशिवरात्रि पर कुंभ राशि में ही त्रिग्रही योग बन रहा है. इस दिन पिता-पुत्र यानी सूर्य और शनि कुंभ राशि में साथ रहेंगे वहीं चंद्रमा भी विराजमान होंगे. ऐेसे में महाशिवरात्रि का त्योहार आपके लिए लाभदायक होने वाला है. नए काम की शुरुआत करने का अच्छा समय है, कार्य संपन्न होगा. भोलेनाथ के साथ शनि देव की कृपा से करियर में तरक्की मिलेगी. व्यापार में वृद्धि होगी.



मेष - महाशिवरात्रि का दिन मेष राशि वालों के शुभफलदायी होगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे. भगवान शिव की कृपा से इनकी आय में वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं. लंबे समय से अटका काम पूरा होगा. 

ये भी पढ़े -Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डिजल की कीमतों को लेकर सरकार ने किया बडा ऐलान!


कर्क - भगवान शिव कर्क राशि के आराध्य देव माने गए हैं. महाशिवरात्रि पर कर्क राशि के जातकों पर भोलेनाथ मेहरबान रहेंगे. धन के मामले जमकर फायदा मिलेगा. अलग-अलग जगह से धन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध अच्छे (good relations) होंगे.


वृषभ -

वृषभ राशि भोलेनाथ की प्रिय राशियों में से एक है. इस साल शिवरात्रि का दिन इनके लिए बहुत खास होने वाला है. जिन लोगों की नौकरी में तरक्की में रुकावट आ रही थी उन्हें शुभ समाचार(good news) मिलेंगे. सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है. नया वाहन खरीदने का शुभ समय है. कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी.