Today Rashifal : मेष और कन्‍या राशि वाले रहें सावधान, जानिए अपना दैनिक राशिफल....

Today Rashifal 14 March 2024 : आपको बता दें कि मेष राशि के जो युवा फिटनेस को लेकर एक्टिव है वे भारी वजन उठाने और हैवी एक्‍सरसाइज करने से बचें। और वहीं मकर राशि के जातक सहकर्मी की ओर आकर्षित हो सकते हैं। जानिए 14 मार्च का अपना दैनिक राशिफल... 
 

NEWS HINDI TV, DELHI: Horoscope Today 14 March 2024 : गुरुवार, 14 मार्च को चंद्र मेष राशि में रहेंगे. इसके चलते कन्या राशि के लोगों को वित्तीय सहयोग की जरूरत पड़ने के योग बन रहे हैं. वहीं तुला राशि के अभिभावक संतान के स्वास्थ्य पर पैनी निगाह रखें, थोड़ी सी लापरवाही उनके बच्‍चे की सेहत बिगाड़ सकती है. आइए जानते हैं सभी राशियों का दैनिक राशिफल. 

मेष - कार्यस्थल पर प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाने के लिए मेष राशि के लोगों को मेहनत खूब करनी है और बात करते  समय बहुत सटीक शब्दों का प्रयोग करना है. व्यापारी वर्ग के कार्यस्थल पर यदि सीसी टीवी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, तो जल्दी ही इसका इंतजाम कराएं, क्योंकि चोरी होने की आशंका है. ऐसे युवा जो फिटनेस को लेकर एक्टिव है और जिम भी करते हैं, उन्हें भारी वजन उठाने से बचना है क्योंकि नसों में खिंचाव होने की आशंका है. जीवनसाथी से किन्हीं बातों को लेकर मतभेद हो सकता है, यदि कहीं बाहर घूमने का वादा किया था तो उसे पूरा करें. स्वास्थ्य में गिरावट आने के आसार है, इस ओर सतर्क रहते हुए अपना ध्यान रखें.

वृष - इस राशि के लोगों के पूर्व नियोजित काम पूरा होने में कुछ संदेह है, आपको समय अनुकूल होने का इंतजार करना चाहिए. व्यापार बढ़ाने के लिए आपको कठिन परिश्रम करने की जरूरत है. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ने का पैटर्न बदलना चाहिए, क्योंकि एक ही तरीके से पढ़ाई करने पर बोरियत बढ़ने के साथ रूचि भी कम हो जाती है. महिलाएं यदि ब्यूटी ट्रीटमेंट कराने की सोच रही हैं, तो आज का दिन उपयुक्त है. लगातार एक ही पोजिशन में बैठकर कार्य करने से बचना है, क्योंकि आपको पीठ व कमर दर्द हो सकता है.

मिथुन - मिथुन राशि के लोगों की कार्यस्थल के गॉसिप में रुचि बढ़ेगी, तो वहीं काम करने में भी मन कुछ कम लगेगा. फल और सब्जियों का काम करने वाले लोगों को आज के दिन अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. पार्टनर की व्यस्तता को इग्नोरेंस समझने की भूल न करें, अन्यथा आपके बीच दूरियां आ सकती है. संपत्ति से जुड़े विवादों को शांति पूर्वक निपटाएं, यदि आप ऐसा करते है तो लोग आपके फेवर में रहेंगे. हेल्थ की दृष्टि से कान के पीछे या गले में गांठ होने की आशंका है, यदि दर्द या कोई असहजता महसूस होती है तो डॉक्टर से परामर्श लेने में देर न करें.

कर्क - इस राशि के लोगों को बॉस के सानिध्य में रहने का मौका मिलेगा,  उनके सानिध्य में रहने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. व्यापारिक बातों को लेकर संतान के साथ कुछ कहासुनी होने की प्रबल आशंका है. युवा वर्ग को रिवीजन का कार्य भी तेजी से करना है, खासतौर पर उन लोगों को जो कंपटीशन की तैयारी कर रहे है. संतान के करियर को लेकर अभी से प्लानिंग करें, साथ ही उस विषय पर चर्चा जरूर करें. जिन गर्भवती महिलाओं का डिलीवरी का समय चल रहा है, उन्हें चलते फिरते वक्त खास सतर्क रहना है.

सिंह - सिंह राशि के लोगों की आज के दिन शारीरिक एवं मानसिक परिस्थिति दोनों मिश्रित फलदायक रहेगी, इसलिए दोनों का सामंजस्य बैठा कर चलें. जो लोग कॉस्मेटिक काम का करते हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है. शॉर्टकट और टेक्नोलॉजी युवा वर्ग को कहीं न कहीं आलसी बना रही है, इसलिए शॉर्टकट का रास्ता अपनाने से बचें. अपने संबंधों को महत्व दें और समय निकालकर उनसे बाते करना शुरू करें, यदि मिलना संभव नहीं है तो फोन पर ही हाल चाल लेते रहें. जिन लोगों को हाई बीपी, सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्याएं रहती हैं, उन लोगों को इस दौरान सावधान रहना है.

कन्या - कन्या राशि के सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े लोगों को पर कार्य का प्रेशर रहेगा. आज के दिन के कमिटमेंट को पूरा करने के लिए व्यापारी वर्ग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. विद्यार्थी वर्ग को सोशल मीडिया में समय गंवाने के बजाय पढ़ाई और परीक्षा में ध्यान देना है. वित्तीय सहयोग की आवश्यकता है तो पिता से बात जरूर करें क्योंकि आपको उनकी ओर से आर्थिक सहयोग मिलने की प्रबल संभावना है. बीमार चल रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ भी नहीं मिल रहा है तो धैर्य रखें, आज से स्थितियों में सुधार होता दिखाई दे रहा है.

तुला - तुला राशि के लोग सहकर्मी संग अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को साझा करने से बचें. कार्यस्थल पर प्रोफेशनल बने रहे इस बात का ध्यान रखना है. खानपान से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति का सम्मान करें, इसके साथ ही उनकी कहीं बातों का भी अनुसरण करें. घर में संतान यदि बहुत छोटी है तो उस पर पैनी निगाह रखें, क्योंकि लापरवाही के चलते उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है. स्वास्थ्य को लेकर घुटनों का विशेष ध्यान रखना होगा साथ ही सिर में चोट-चपेट से भी बचकर रहें.

वृश्चिक - वृश्चिक राशि की वर्किंग महिलाओं के लिए ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज का दिन भाग-दौड़ वाला हो सकता है. जो लोग जनरल स्टोर का काम करते है और उधारी पर भी माल बेचते है, वह लिखने का काम जरूर करें क्योंकि लेनदेन में कुछ गड़बड़ होने की आशंका है. यदि पार्टनर का  जन्मदिन है तो उन्हें तोहफा देने के बजाय उन्हें समय ज्यादा दें, उनसे बात करें और संग कहीं घूमने भी जाएं. पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि की संभावना है,  हो सकता है कि घर के वृद्ध व्यक्ति के देख रेख की जिम्मेदारी आपको दे दी जाए. जिन लोगों को अल्सर की समस्या है, उनको अधिक ऑय़ली व स्पाइसी खाना खाने से परहेज करना चाहिए, नहीं तो दिक्कत बढ़ सकती है.

धनु - धनु राशि के लोगों को शांत रहते हुए काम करना है, काम में कुछ देर का विराम लेकर आराम जरूर करें, जिससे मानसिक रूप से आप रिलैक्स रहें. व्यापारियों को मधुर वाणी बोलकर सारे काम करवाने चाहिए, क्योंकि तीखी वाणी व्यापार पर नकारात्मक असर डालेगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए  प्रेम प्रसंग में चल रहें लोगों का आपसी तालमेल कुछ बिगड़ सकता है. घर के लोगों के साथ मधुर संबंध बनाए रखे, जिससे आप जरूरत के समय उनसे मदद  मांग सकें. सेहत की बात करें तो मधुमेह के रोगियों को सचेत रहना चाहिए नियमित रूप से दवा लें.

मकर - मकर राशि के लोगों के महिला सहकर्मी के साथ संबंध मजबूत होंगे, आप उनके लिए दोस्ती से कुछ ज्यादा महसूस भी कर सकते हैं. भूमि-भवन से संबंधित कारोबार करने वालों को नये प्रोजेक्ट पर अधिक निवेश करने से बचना चाहिए. युवा वर्ग का अध्ययन की ओर कुछ रुझान बढ़ेगा, पसंदीदा विषय को पढ़ने की रुचि जागरूक होगी. भाइयों और बहनों से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे, यदि आज उनका जन्मदिन है तो उन्हें उपहार देना न भूलें. सेहत में ज्वलनशील पदार्थों से दूर रहना है. केमिकल, एसिड आदि चीजों से दूरी बनाकर रखनी है, दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है.

कुंभ - कुंभ राशि के लोगों को अंतरिक्ष में ग्रहों की चाल काम न करने के लिए कहेगी, लेकिन आपको एक्टिव रहना है और काम भी करना है. आर्थिक स्थिति आपके लिए तनाव का कारण बनेगी, लेकिन इस विषय पर चिंता करने के बजाय काम करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा. जिन युवाओं की आज परीक्षा है, उन्हें क्वेश्चन पेपर बहुत ध्यान से पढ़ना है, हो सकता है जल्दबाजी में आप गलत पढ़कर गलत उत्तर लिखने की भूल कर सकते हैं. भाई-बहन आपसे करियर से जुड़ी बातों पर डिस्कस कर सकते हैं. जिन लोगों को आधे सिर में दर्द की समस्या रहती है, वह लोग आज इससे ज्यादा परेशान हो सकते हैं.

मीन -  मीन राशि के जो लोग नया-नया काम सीखकर वर्किंग फील्ड में उतरे  हैं , उन्हें अपना काम रिचेक जरूर करना है. फर्नीचर का  काम करने वाले लोगों के हाथ बेहतरीन डील हाथ लगते लगते रह सकती है. जिन विद्यार्थी को स्पोर्ट्स में रुचि है वह इस ओर बढ़ सकते हैं, जल्दी ही आपको किसी बड़े प्लेटफार्म पर परफॉर्म करने का अवसर मिलेगा. परिवार के लोग आपके सुझाव को गंभीरता से सुनेंगे और उस पर अमल भी करेंगे. सेहत में आंखों को आराम देना है, बहुत देर तक टीवी  और मोबाइल का प्रयोग करने से बचना चाहिए.