News hindi tv

Ather 450 Scootor : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा 20 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट, जानें कीमत व फीचर्स

Ather 450S Price Slashed : आज हम आपको बता दें कि एथर कंपनी ने अपने इस स्कूटर काफी सस्ता कर दिया है। एथर एनर्जी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Aether Energy's new electric scooter) खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि इस समय कंपनी ने अपनी ईवी स्कूटर की कीमतों में 20 हजार रुपये की कटौती की है। ऐसे में अगर इस स्कूटर को खरीदने पर काफी बचत होगी।
 | 
Ather 450 Scootor : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा 20 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट, जानें कीमत व फीचर्स 

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी खरीदना चाहते है नया स्कूटर तो आपके लिए गुड न्यूज लेकर आए है। आपका बजट भी है कम तो ये मौका आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। दरअसल, एथर एनर्जी ने अपने एंट्री लेवल स्कूटर- 450S (Ather Energy launches its entry level scooter – 450S) के लिए नई कीमतों की घोषणा कर दी है. स्कूटर को ज्यादा लोगों के लिए एक्सेसिबल बनाने के इरादे से इसकी कीमतों को घटाया गया है. अब बेंगलुरु में एथर 450एस 1,09,000 रुपये और दिल्ली में 97,500 रुपये कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि, पहले इसकी लगभग 1.3 लाख (एक्स-शोरूम) थी. 


 

 

ईवी स्कूटर की कीमत में 20 हजार रुपये की कटौती-


ऐसे में आपको बता दें कि एथर ने कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है. कंपनी ने इस प्राइस रिविजन का कोई सटीक कारण नहीं बताया है. लेकिन, यहां ध्यान देने वाली बात है कि एथर 450एस की कीमतों में कटौती तब हुई है, जब कुछ ही समय पहले ओला ने S1 X+ (3 kWh बैटरी पैक) पर 20K की छूट ऑफर की.

 

 

एथर एनर्जी के स्कूटरों की बढ़ गई डिमांड- 

 

एथर एनर्जी (aether energy) के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा, “इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एथर एग्रेसिव ग्रोथ जर्नी (Ather Aggressive Growth Journey) शुरू कर रहा है. मांग को पूरा करने के लिए हम इस तिमाही में लगभग 100 रिटेल टचप्वाइंट जोड़ रहे हैं, जिससे हमारे कुल टचप्वाइंट 350 हो जाएंगे."

 

एथर 450एस की नई कीमत

 

उन्होंने कहा, "इसके साथ ही, हमने अपने एंट्री-लेवल स्कूटर (Entry-level scooter) - 450S को बहुत ही आकर्षक कीमत पर इंट्रोड्यूस किया है. इस नई कीमत पर एथर 450एस स्ट्रॉन्ग वैल्यू प्रीपोजिशन बन जाता है, जो एथर की क्वालिटी और एश्योरेंस को ज्यादा अफोर्डेबल कीमत पर ले आता है.''

 स्कूटर के फीचर्स की जानकारी


एथर 450एस (Ather 450S) में 2.9kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 115 किमी की IDC रेंज देता है. यह 3.9 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. कॉस्ट कटौती करने के लिए एथर ने 450X में मिलने वाले टचस्क्रीन टीएफटी की बजाय 450S को एलसीडी डिस्प्ले (LCD display to 450S) से लैस किया है. हालांकि, फोन कनेक्टिविटी ऑप्शन को बरकरार रखा गया है.