Automatic SUV : ये हैं 5 सबसे सस्ती ऑटो ऑटोमेटिक SUV, लिस्ट में ये पॉपुलर गाड़ी भी शामिल
Automatic SUV Under Rs 10 Lakh : ऑटोमेटिक SUV की डिमांड़ आजकल खुब हो रही है, क्या आपको पता है कि सबसे सस्ती ऑटो ऑटोमेटिक SUV कौन सी है, आइए करते है लिस्ट में चेक।

NEWS HINDI TV, DELHI : ऑटोमेटिक एसयूवी (automatic suv) शहर में इस्तेमाल करने के लिए बेहतर होती हैं. लेकिन, मैनुअल की तुलना में ऑटोमेटिक एसयूवी महंगी होती हैं. इसीलिए, आज हम आपके लिए पांच ऐसी ऑटोमेटिक एसयूवी (automatic suv) की जानकारी लाए हैं, जो 10 लाख रुपये से कम में उपलब्ध हैं.
Punch
Tata Punch : इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत (Price of automatic variants) 7.50 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल (88hp) इंजन के साथ 5-MT और 5 AMT का ऑप्शन मिलता है. इसमें AMT के कुल 13 वेरिएंट हैं.
Exter
Hyundai Exter : इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 7.97 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये तक है. यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, इसमें भी 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल तौर पर मिलता है.
Kiger
Renault Kiger : इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 8.47 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये तक है. यह दो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ आती है. हालांकि, इसका केवल 5-स्पीड एएमटी वर्जन ही 10 लाख रुपये से कम का है, सीवीटी वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये है.
Fronx
Maruti Suzuki Fronx : इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 8.88 लाख रुपये से 12.98 लाख रुपये तक है. यह भी दो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन- 5-AMT और 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक में उपलब्ध है. 5-स्पीड एएमटी वर्जन 10 लाख रुपये से कम में मिल जाएगा लेकिन 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी.
Nexon
Tata Nexon : इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 9.65 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये तक है. इसमें पेट्रोल और डीजल, दो इंजन ऑप्शन आते हैं. इसके पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की रेंज 9.65 लाख रुपये से शुरू होती है. बता दें कि 14 सितंबर को इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च होने वाली है.