News hindi tv

Bajaj Pulsar NS200 और KTM 200 Duke , जानिए कौन है ज़्यादा पैसा वसूल

आज कल के युथ में स्पोर्ट्स बाइक को ले कर अलग ही क्रेज है, हर किसी को यह बाइक खरीदने का शौंक है। लेकिन इन बाइक्स की ज़्यादा कीमत की वजह से लोग इन बाइक्स को खरीद नहीं पाते। आप की जानकार के लिए बता दे की इंडियन मार्किट में ऐसी बाइक मौजूद है जिससे आप स्पोर्ट्स बाइक्स वाला मज़ा ले सकते हैं मज़ेदार बात तो ये है की लोग भी इन बाइक्स को खूब पसंद करते हैं| इस कैटगरी में Bajaj Pulsar NS200 और  KTM 200 Duke ने तगड़ी मार्किट बना ली है | आईये इस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 | 
Bajaj Pulsar NS200 और KTM 200 Duke   जानिए कौन है ज़्यादा पैसा वसूल

News Hindi TV, New Delhi : स्पोर्ट्स बाइक युवायूं की पहली पसंद है और बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) और केटीएम ड्यूक (KTM Duke) इस काटागिरी में शामिल हैं. बजाज की पल्सर एनएस 200 भी इंडियन मार्केट में आ चुकी है. इस बाइक की तुलना KTM 200 Duke से ड्यूक से की जा सकती है. केटीएम (KTM 200 Duke) साल 2012 में अपनी बाइक्स को भारतीय बाजार में लेकर आई थी. दोनों कंपनियों के साल 2024 के मॉडल के बारे में यहां जानते हैं.

 

 

 


डिज़ाइन की तुलना 

है एक बाइक का डिज़ाइन दूसरी बाइक के डिज़ाइन की तुलना में अलग ही पायेगा लेकिन आप को बता दे बजाज ने पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) को इसकी पिछली जेनेरेशन की तरह ही डिजाइन किया है. केवल इसके हेडलाइट डिजाइन को कंपनी ने बदला है. बजाज (Bajaj Pulsar NS200 news) ने इसकी हेडलाइट में नए DRLs लगाए हैं, जिससे इस बाइक को फ्रेश लुक मिल रहा है. KTM 200 ड्यूक (KTM 200 Duke) को अभी अपडेट नहीं किया गया है। 

अलग अलग हैं फीचर्स 
पल्सर NS 200 (Bajaj Pulsar NS200 feechers) में, इसके दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक में 17 इंच के पहिए हैं. इसका कंसोल पूरी तरह डिजिटल उपकरणों से लैस है. इसके डैश से फोन को भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन, डैश पर शो हो सकेंगे.


कीमत में भी है अंतर 


दोनों ही बाइक में 199.5cc का इंजन लगा है. NS200 जहां 36kmpl का माइलेज देती है. वहीं 200 ड्यूक में 34kmpl का माइलेज मिलता है. बजाज की पल्सर NS 200 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,57,427 रुपये है. वहीं KTM 200 ड्यूक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,96,685 रुपये है. दोनों ही बाइक बेहतर लुक और माइलेज के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध हैं