Bank Holiday : इतने दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सारे जरूरी काम
NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई भी काम पेंडिंग रहता है तो अपने काम को फटाफट निपटा लें।( festival of Makar Sankranti ) मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है। ऐसे में कई राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.(Bank News) इसके साथ ही कल यानी 13 जनवरी को दूसरे शनिवार और 14 जनवरी को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा 16 और 17 जनवरी को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्योहार व दिवस के कारण बैंक की छुटी रहेंगी।( bank related work pending ) ऐसे में बैंकों में लगातार पांच दिन तक छुट्टी रहेगी। अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपके पास आज आखिरी मौका है।
आपको बता दें कि बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में लंबे वक्त तक बैंकों में अवकाश होने पर ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. इस कारण किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों की लिस्ट (List of holidays of Reserve Bank of India) पहले ही जारी कर देता है. (banks are going to remain closed on this day in many states ) इससे आप इसके अनुसार ही बैंक जाने की प्लानिंग कर लें. हम आपको बता रहे हैं कि अगले हफ्ते बैंक किन-किन राज्यों में कितने दिन बंद रहेंगे।
अगले हफ्ते इन राज्यों में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद
13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार
14 जनवरी, 2024- रविवार
15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंकों बंद रहने वाले हैं.
16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंकों में अवकाश रहेगा.
17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहने वाला है.
21 जनवरी, 2024- रविवार
22 जनवरी, 2024- Imoinu Irapta के कारण इंफाल में बैंकों में अवकाश रहेगा.
23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक में अवकाश रहने वाला है.
25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.
26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार
28 जनवरी, 2024- रविवार
लंबी छुट्टियों में कैसे काम को पूरा करें
आज आपको बता दें कि कल यानी 13 जनवरी से लेकर 17 जनवरी 2024 तक दूसरे शनिवार, रविवार, मकर संक्रांति, माघ बिहू, तिरुवल्लुवर दिवस आदि त्योहारों के कारण बैंक लगातार पांच दिन बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको इस बीच में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना है तो आप यूपीआई , नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके साथ ही आपको कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल करना पड़ेगा।