News hindi tv

cheapest dry fruit market : दिल्ली में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते काजू-बादाम, दाम सुन उड़ जाएंगे होश

Khari baoli dry fruit market : ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए कितने फायदेमंद होते हैं ये तो हम सभी जानते हैं. अगर किसी व्यक्ति को कमजोरी है या वह अपनी आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहता है या अपनी याददाश्त तेज करना चाहता है तो इन सभी चीजों में ये सूखे मेवे बहुत फायदेमंद होते हैं। हालांकि, इनकी कीमत के कारण इन्हें खरीदना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में क्या आप ऐसी जगह के बारे में जानते हैं जहां आमतौर पर 1000 रुपये प्रति किलो मिलने वाले काजू-बादाम 30 से 40 रुपये प्रति किलो मिलते हैं.
 | 
cheapest dry fruit market : दिल्ली में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते काजू-बादाम, दाम सुन उड़ जाएंगे होश

NEWS HINDI TV, DELHI : ड्राई फ्रूट्स के बिना कई व्यंजनों की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इसके अलावा कुछ लोग अपने दिन की शुरुआत ड्राई फ्रूट्स खाकर भी करते हैं। सूखे मेवे जहां शरीर के लिए विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, वहीं इसका स्वाद हमारे भोजन की सुंदरता और स्वाद को बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण है। अब जब त्योहारों का सीजन (festive season) आ गया है और हमारे घरों में ड्राई फ्रूट्स की खपत बढ़ने वाली है तो हमें कुछ ड्राई फ्रूट्स को थोक में खरीदकर (Buying dry fruits in bulk)रखना चाहिए। क्योंकि, इसके बाद सर्दियां भी आएंगी और आप शरीर को गर्मी देने के लिए, इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं। तो, चलिए आज हम आपको दिल्ली में ड्राई फ्रूट्स के एक थोक मार्केट में ले चलते हैं जो कि एशियाभर में सस्ते ड्राई फ्रूट्स के कारण फेमस है।


1000 रुपए में यहां से झोलाभर Dry Fruits खरीद सकते हैं आप-Khari baoli dry fruit market delhi in hindi

ड्राई फ्रूट्स के लिए फेमस इस मार्केट का नाम खारी बावली (Khari baoli) है। ये मार्केट पूरे एशिया में थोक में ड्राई फ्रूट्स बेचने के लिए फेमस है। दरअसल, यहां आपको ड्राई फ्रूट सबसे सस्ते दामों में मिल सकते हैं। साथ ही यहां आपको ड्राई फ्रूट्स की कई वैरायटी मिलेगी और इसकी क्वालिटी भी बेहतर होगी। यहां अफगानिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों से ड्राई फ्रूट्स आयात किए जाते हैं। यहां आपको 1000 रुपए या इससे कम के रेट पर काजू, बादाम, अंजीर, किशमिश, मुनक्का, अखरोट, सूखी खुबानी, पिस्ता, केसर, छुहारा और खजूर खरीदने को मिल सकता है।  तो, यहां आप अपनी जेब और पसंद अनुसार ड्राई फ्रूट्स खरीदकर ले जा सकते हैं। 


सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है मार्केट:

खारी बावली आप संडे छोड़कर किसी भी दिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे के बीच कभी भी जा सकते हैं। बस याद रखें कि संडे (On which day Khari Baoli market closed) को ये बंद रहता है।


कैसे पहुंचे खारी बावली-How to go Khari baoli

खारी बावली जाने के लिए आपको चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन जाना है और फिर यहां से रिक्शा लेकर खारी बावली पहुंचना है। यहां आप चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से पैदल भी जा सकते हैं। यहां जाने में लगभग 10 मिनट लगेगा आपको। इसके अलावा आपको बता दें कि ये मार्केट सिर्फ ड्राई फ्रूट्स के लिए फेमस नहीं बल्कि यहां चायपत्ती, चावल और कई प्रकार के मसाले भी थोक दाम पर मिलते हैं।