DDA दिल्ली में यहां बनाएगा 20 लाख नए फ्लैट, जमीन मालिकों को भेजे नोटिस, इतने दिन में शुरू होगा निर्माण
News Hindi TV, Delhi : राजधानी में दिल्ली विकास प्राधिकरण ( DDA ) की लैंडपूलिंग पॉलिसी( DDA land pooling policy ) के तहत 20 लाख से अधिक फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। अगले दो वर्षों में फ्लैटों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
डीडीए( DDA Latest news ) को उम्मीद है कि एक से डेढ़ वर्ष में सभी जोन में संघ (कंसोर्टियम) के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद ये संघ चरणबद्ध तरीके से सभी जोन में फ्लैटों( DDA new Flat ) का निर्माण शुरू कर देंगे। डीडीए ने सभी जोन में जमीन मालिकों को संघ का गठन करने के लिए तात्कालिक और अंतिम नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं।
डीडीए के उपाध्यक्ष सुभासीष पन्डा ने कहा, 'लैंडपूलिंग नीति के तहत जमीन मालिक कई लोगों के साथ मिलकर संघ बनाएंगे। सभी जोन में एक से डेढ़ वर्ष में संघ का गठन होने की उम्मीद है। दो वर्ष के अंदर सभी जोन में फ्लैटों का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसमें डीडीए( DDA news update ) की 40 फीसदी और जमीन मालिक की 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी।'
इस तरह बनाए गए जोन-
पी-2 जोन बख्तावरपुर गांव से आगे तिग्गीपुर व आसपास के क्षेत्र में
एन जोन नरेला, बवाना और कंझावला क्षेत्र में बनाया गया है
एल जोन द्वारका और नजफगढ़ के पीछे ढांसा बॉर्डर तक
के-1 व के-2 जोन द्वारका और वसंतकुंज के आसपास के क्षेत्र में
जे जोन को घिटोरनी और आसपास के क्षेत्र में बनाया गया है
फ्लैट की संभावित कीमत-
ईडब्ल्यूएस फ्लैट- 11 लाख से 35 लाख रुपए तक
एक कमरे का फ्लैट- 30 लाख से शुरुआत
दो कमरे का फ्लैट- 1 करोड़ रुपए से शुरुआत
तीन कमरों का फ्लैट- 1.5 करोड़ रुपए से शुरुआत
चार कमरों का फ्लैट- 2 करोड़ रुपए से शुरुआत
लग्जरी फ्लैटों का पंजीकरण शुरू-
दिल्ली में दो हजार से अधिक लग्जरी फ्लैटों( Luxury flats in delhi ) के लिए गुरुवार से पंजीकरण शुरू हुआ। डीडीए की वेबसाइट पर 2500 रुपये में जीएसटी के साथ फ्लैट के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। यह शुल्क वापस नहीं होगा। पहली बार ई-नीलामी के जरिए इन फ्लैटों की बिक्री होगी। डीडीए ने इनके लिए बयाना राशि तय की है। दो कमरों के एमआईजी( MIG Flats ) फ्लैटों के लिए 10 लाख रुपये, तीन कमरों के एचआईजी फ्लैटों( DDA flat price ) के लिए 15 लाख रुपये, चार कमरों के सुपर एचआईजी फ्लैटों के लिए 20 लाख रुपये और पांच कमरे के पेंटहाउस के लिए 25 लाख का बयाना देना होगा।