Delhi Dry Days List : दिल्ली में इतने दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, आबकारी विभाग ने जारी की लिस्ट
NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी दिल्ली में रहते है तो आपका शौक भी शराब पीने का है तो आज हम आपके लिए ये खबर लेकर आए है। अब नया साल शुरू हो चुका है। हालांकि साल भर में बहुत सारी छुट्टियां आएंगी, लेकिन भारत में 'ड्राई डे' के रूप में नामित 24 स्पेसिफिक दिनों को ध्यान में रखना जरूरी है। इन दिनों के दौरान, देश भर में रेस्तरां व बार में शराब की बिक्री व सर्विस प्रतिबंधित रहेंगी। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली में आने वाले महीनों में कितने दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे।
दिल्ली में इस दिन से बंद रहेंगे शराब के ठेके-
दिल्ली सरकार ने गणतंत्र दिवस व प्रमुख त्योहारों के कारण 26 जनवरी से 29 मार्च के बीच छह ड्राई डे घोषित किए गए हैं. आपको बता दें कि छह ड्राई दिनों में से चार अकेले मार्च में हैं। 24 फरवरी को गुरु रविदास की जयंती, 8 मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा।
ड्राई डे को लेकर लिस्ट जारी
अब आपको बता दें कि निर्धारित दिनों के दौरान, राष्ट्रीय राजधानी (National Capital ) में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी (Liquor shops will remain closed). आपको बता दें कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे को लेकर लिस्ट जारी करती है।
Phone launch : Poco पेश करेगी 2 नए धांसू स्मार्टफोन, स्टाइलिस्ट लुक के साथ Vivo और Oppo को करेगे फेल
वहीं, दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर (Excise Commissioner of Delhi) को देश के धार्मिक त्योहारों व बड़ी हस्तियों की जयंती जैसे अवसरों पर ड्राई डे (dry day) घोषित करने का अधिकार है।