News hindi tv

Discount Offers : इन गाड़ियों पर मिल रहा पूरे 3.4 लाख का डिस्काउंट, चेक करे लेटेस्ट ऑफर

अगर आप भी नयी नयी गाड़ियां खरीदने का शौंक रखते हैं तो यह खबर आप के लिए है, अगर एक अच्छी लुक वाली दमदार गाडी चाहते हाँ तो ये गाडी आप के लिए बेस्ट ऑप्शन है। सिर्फ इतना ही नहीं अब तो कंपनी आप को अपनी गाड़ियों पर पूरे 3.4 लाख रूपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। आईये इस गाडी और कंपनी के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 | 
इन गाड़ियों पर मिल रहा पूरे 3.4 लाख का डिस्काउंट, चेक करे लेटेस्ट ऑफर

News Hindi TV, New Delhi : फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India), टाइगुन मिडसाइज एसयूवी (Tigun midsize SUV), वर्टस सेडान और टिगुआन फ्लैगशिप एसयूवी (Tigun midsize SUV, Virtus sedan and Tiguan flagship SUV) पर इस महीने भारी छूट दे रही है. इन कारों और SUVs पर फिलहाल मार्च के अंत तक 3.4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

फॉक्सवैगन टिगुआन (volkswagen tiguan) पर bhaari छूट
टिगुआन (volkswagen tiguan), फॉक्सवैगन का भारत का सब से प्रमुख प्रोडक्ट है और फिलहाल इसकी (volkswagen tiguan price) एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है. ग्राहक 75,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा इस पर 1 लाख रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 90,000 रुपये कीमत वाले 4 साल के सर्विस पैकेज का भी फायदा उठा सकते हैं. फॉक्सवैगन टिगुआन (volkswagen tiguan price news) को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 190hp और 320Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है, और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.

फॉक्सवैगन टाइगुन (volkswagen tiguan) पर छूट
हुंडई क्रेटा (Hyundai creta) और किआ सेल्टोस (kia seltos) को टक्कर देने वाली फॉक्सवैगन टाइगुन (volkswagen tiguan) पर इस महीने 1.3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, इन ऑफर्स में 60,000 रुपये तक की नकद छूट, 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस (exchange bonus), साथ ही 30,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स शामिल हैं. टाइगुन (volkswagen tiguan latets offer) की एक्स शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है. इसे (volkswagen tiguan feechers) 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन, या 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प में खरीदा जा सकता है. दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध हैं.


फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) छूट मार्च 2024


इस महीने मार्च फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसकी  (Volkswagen Virtus price) एक्स शोरूम कीमतें 11.56 लाख रुपये से शुरू होती हैं, और टॉप-एंड जीटी प्लस वेरिएंट के लिए 19.15 लाख रुपये तक जाती हैं. वर्टस सेडान 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जो क्रमशः 115hp और 150hp का आऊटपुट जेनरेट करते हैं.