भारत में दोबारा एंट्री करेगा FORD, इस नई धांसू कार को लाने की तैयारी, जानिए क्या है पूरा प्लान
Ford India ने हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी Endeavour और फिर उसके बाद Mustang Mach-E इलेक्ट्रिक कार का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. इस नए पहल से कयास लगाए जा रहे हैं कि, कंपनी एक बार फिर से भारतीय बाजार में एंट्री का प्लान बना रही है. तो आइये जानें अब तक फोर्ड का सफर भारत में कैसा था और आगे क्या प्लान है?
News Hindi TV, New Delhi : दुनिया भर में अपनी मजबूत कारों के लिए जानी जाने वाली ऑटो निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर (Auto manufacturer Ford Motor) फिर से भारतीय बाजार में एंट्री करना चाहती है। हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करते हुए फोर्ड भारतीय बाजार में वापसी करने पर काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इन कारों के उत्पादन के लिए चेन्नई में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उपयोग कर सकती है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर कंपनी का क्या प्लान है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो प्रमुख फोर्ड मोटर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक (auto major ford motor hybrid and electric) वाहनों के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी। जानकारी के मुताबिक इन कारों के प्रोडक्शन के लिए कंपनी चेन्नई में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उपयोग कर सकती है, जहां से कंपनी ने कुछ समय पहले अपना बोरिया-बिस्तर बांध लिया था और भारतीय बाजार से अलविदा ले लिया था।
इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ होगी एंट्री?
ईवी की बिक्री स्लो होते ही फोर्ड फिर से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) के साथ नई स्ट्रेटजी बना रही है। इसकी वजह है कि अभी भी ज्यादातर ग्राहक महंगी ईवी खरीदने में असमर्थ हैं। इसके अलावा अभी भारतीय बाजार में ईवी चार्जिंग इंफ्रा की काफी ज्यादा कमी है, जो फोर्ड के लिए एक बेहतर अवसर बन सकता है।
पिकअप के शिपमेंट पर रोक
आपको बता दें कि ऑटोमेकर ने इलेक्ट्रिक मस्टैंग मच-E के उत्पादन और कीमतों में भी कटौती की है (The automaker has also cut production and pricing for the electric Mustang Mach-E.), जबकि यह गैस-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल के उत्पादन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, धीमी बिक्री के कारण ईवी मॉडल के उत्पादन में कटौती के कुछ ही हफ्तों बाद कंपनी ने हाल ही में एक समस्या के कारण अपने F-150 लाइटनिंग प्लग-इन पिकअप (F-150 Lightning Plug-in Pickup) के शिपमेंट को रोक दिया है।
कंपनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में शिपमेंट में तेजी आएगी, क्योंकि हम पूरी तरह से जांच पूरी कर लेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये नए F-150 हमारे उच्च मानकों को पूरा करते हैं।