भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है हीरो की ये धांसू बाइक, जान लें कीमत
Hero Mavrick 440 : हीरो बाइक निर्माता कंपनी भारत की प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। मार्केट में इसकी बाइक्स का शुरू से ही दबदबा है। और अब इस कंपनी ने अपनी नई और खास बाइक को भी लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपको बहुत ही खास फीचर्स मिलने वाले है। आइए खबर में जानते हैं इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत के बारे में विस्तार से।
NEWS HINDI TV, DELHI : हीरो बाइक निर्माता कंपनी की भारतीय बाजार में एक अलग ही पहचान है। सालों साल से लोग इसकी बाइक्स खरीदते आ रहे है। हीरो ने हाल ही में मैवरिक 440 मोटरसाइकिल (Hero maverick 440) को लॉन्च कर दिया है. इसे 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लाया गया है. इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. हालांकि, मोटरसाइकिल की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी. हीरो मैवरिक 440 तीन वेरिएंट्स- बेस, मिड और टॉप में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.99 लाख रुपये, 2.14 लाख रुपये और 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) (Hero maverick 440 Price) है.
मैवरिक 440 में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड ऑयल कूल्ड 2V सिंगल-सिलेंडर 440cc 'TorqX' इंजन दिया गया है. यह लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 36Nm आउटपुट देता है. हीरो क्लेम करती है कि 90% पीक टॉर्क केवल 2000rpm पर मिल जाता है. इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
मैवरिक 440 बाइक 130 मिमी ट्रैवल वाले टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और 130 मिमी ट्रैवल वाले हाइड्रोलिक रियर ट्विन शॉक स्विंगआर्म माउंट के साथ आती है. यह 17 इंच के व्हील्स पर चलती है, जिसमें आगे और पीछे क्रमशः 100/70 और 150/60 सेक्शन के टायर हैं. ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल में 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क मिलता है. इसमें डुअल-चैनल ABS सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है.
हीरों की ये मैवरिक 440 सिंगल-सीट (Maverick 440 single-seat) के साथ आती है. इसमें मिड-सेट फुट पेग्स और लो-सेट वाइड हैंडलबार है. इसमें मेटल स्टाइलिंग बॉडी पार्ट्स के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, डीआरएल और इंटेलिजेंट ऑटोमेटिक हेडलाइट है. मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 803 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी है. इसका वजन 191 किलोग्राम तक है. इसमें 13.5-लीटर का फ्यूल टैंक है.
बता दें कि मैवरिक 440 (maverick 440) बेस वेरिएंट सिंगल आर्कटिक व्हाइट कलर में उपलब्ध है जबकि मिड वेरिएंट 2 पेंट जॉब्स- फियरलेस रेड और सेलेस्टियल ब्लू में आता है. टॉप वेरिएंट दो पेंट स्कीम- फैंटम ब्लैक और एंजिमा ब्लैक में भी मिलेगा. फिलहाल, 15 मार्च से पहले मैवरिक 440 बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी 10,000 रुपये तक एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज की कस्टमाइज मैवरिक किट ऑफर कर रही है.