News hindi tv

Honda car : होंडा की इस धांसू गाड़ी पर मिल रहा मिल रहा 88000 का डिस्काउंट, जानिए कब तक मिलेगा ये ऑफर

अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपके लिए बेहद ही कम कीमत वाली गाड़ी लेकर आएं है। बता दें कि होंडा की इस कार पर 88000 तक का डिस्काउंट मिल रही है। जानिएं इस गाड़ी के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। 
 | 
Honda car : होंडा की इस धांसू गाड़ी पर मिल रहा मिल रहा 88000 का डिस्काउंट, जानिए कब तक मिलेगा ऑफर 

NEWS HINDI TV, DELHI : भारतीय बाजार (indian market) में होंडा धीरे-धीरे अपना पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। हाल ही में होंडा कंपनी अपनी इस कार पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। बता दें ये गाड़ी आपको मात्र 7 लाख में मिल रही है। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने जनवरी 2024 के लिए अपने प्रोडक्ट रेंज में चुनिंदा मॉडलों पर छूट की घोषणा की है।होंडा अमेज और सिटी पर कंपनी कई तरह के बेनिफिट ऑफर कर रही है, जबकि एलिवेट और सिटी हाइब्रिड बिना किसी छूट के बेची जा रही है। 


अगर आप भी होंडा की अमेज या सिटी खरीदने की सोच रहे हैं, वे बहुत जल्दी इसको बुक कर लें। क्योंकि यह बेनिफिट्स 31 जनवरी तक ही वैलिड हैं। होंडा फिलहाल भारत में डिस्काउंट( Car discount) पर चार कारें बेच रही है, जिसमें से सबसे ज्यादा डिमांड इस समय होंडा एलिवेट की है, तो आइए जानते हैं कि होंडा सिटी और अमेज पर इस समय कितने का डिस्काउंट मिल रहा है। 

होंडा सिटी पर मिल रही छूट

होंडा सिटी  (honda city) 4,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। सिटी पर 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट(Corporate Discount) और 13,700 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी (केवल VX और ZX वैरिएंट) भी मिल रही है। इसके अलावा एलिगेंट वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट पर 20,000 रुपये की खास कॉर्पोरेट छूट मिलती है। वहीं, एलिगेंट एडिशन पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 40,000 रुपये का स्पेशल एडिशन बेनिफिट मिल रहा है।

होंडा सिटी MY23 वैरिएंट पर मिल रही नकद छूट


 होंडा सिटी (honda city) के MY23 वैरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। साथ ही कंपनी 27,000 रुपये की एक्सेसरीज और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर (Exchange Bonus Offer) कर रही है। वहीं, कंपनी MY24 वैरिएंट पर 11,000 रुपये की एक्सेसरीज के साथ 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है।

होंडा अमेज पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर 


होंडा अमेज (honda amaze) पर कंपनी 20,000 रुपये का खास कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर (Corporate Discount Offer) दे रही है। इसके अलावा कंपनी 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा MY23 वैरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी को 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 36,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज भी मिल रही है।


सेडान के MY24 वैरिएंट मिल रहा एक्सचेंज बोनस 


सब-फोर-मीटर सेडान के MY24 वैरिएंट के एलीट एडिशन पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (Exchange Bonus) मिल रहा है। वहीं, अतिरिक्त 10,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसके अलावा सभी वैरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि S वैरिएंट पर 10,000 रुपये तक का बोनस बेनिफिट मिल रहा है। साथ ही 12,000 रुपये की एक्सेसरीज भी ऑफर की जा रही है।