News hindi tv

House Construction : देश के इन 7 शहरों में हर घंटे में हो रहा 50 घरों का निर्माण, जानिए कौन-सा शहर है सबसे आगे

House Construction : रियल एस्टेट सेक्टर में इन दिनों अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि देश के इन सात शहरों में हर घंटे में 50 घरों का निर्माण हो रहा है। तो ऐसे में इस रिपोर्ट के आधार पर जानते हैं इस मामले में कौन-सा शहर सबसे टॉप पर है। चलिए नीचे खबर में रियल एस्टेट के इन आंकड़ों को समझते हैं.
 | 
House Construction : देश के इन 7 शहरों में हर घंटे में हो रहा 50 घरों का निर्माण, जानिए कौन-सा शहर है सबसे आगे

NEWS HINDI TV, DELHI: देश के सात प्रमुख शहरों में पिछले साल घरों का निर्माण आठ फीसदी बढ़कर 4.35 लाख यूनिट के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि इन 7 शहरों में हर घंटे कारीब 50 घरों का निर्माण हुआ है. रियल एस्टेट कंसलटेंट( Real Estate Consultant ) कंपनी एनारॉक ने कहा कि बेहतर सेल्स से रियल एस्टेट कंपनियों के कैश फ्लो( cash flow ) में सुधार हुआ है.


बीते कुछ सालों में रियल एस्टेट( real estate india ) में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. रेपो रेट हाई होने के बाद भी रियल एस्टेट( real estate company ) सेक्टर में गिरावट देखने को नहीं मिली है. होम लोन की दरें अभी आम लोगों की रेंज में है. जानकारों का मानना है कि साल 2024 भी काफी बेहतर रह सकता है. आइए इसे आंकड़ों की जुबां से समझने की कोशिश करते हैं.


कुछ ऐसे देखने को मिले हैं आंकड़ें-

एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में 4,35,045 घरों का निर्माण पूरा हुआ, जबकि 2022 में 4.02 लाख घर बनाए गए थे.


आंकड़ों के अनुसार, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में पिछले साल 13 फीसदी वृद्धि के साथ 1,43,500 घरों का निर्माण पूरा हुआ, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 1,26,720 यूनिट्स का रहा था.


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली ( NCR ) में पिछले साल 32 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,14,280 घरों का निर्माण पूरा हुआ, जबकि 2022 में 86,300 घरों का निर्माण हुआ था.


एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि साल 2023 में आवास बिक्री 2022 के पिछले उच्चस्तर को पार कर गई है. यह 2024 में भी मजबूत बनी रहेगी.


पुणे में पिछले साल 23 प्रतिशत गिरावट के साथ 65,000 घरों का निर्माण पूरा हुआ, जबकि 2022 में 84,200 घर बनाए गए थे.

बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में संयुक्त रूप से पिछले साल 87,190 घरों का निर्माण पूरा हुआ, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 81,580 इकाई का था.

कोलकाता में पिछले साल 25,075 घरों का निर्माण पूरा हुआ, जबकि 2022 में 23,190 घरों का निर्माण हुआ था. एनारॉक ने कहा कि घरों के निर्माण का यह आंकड़ा 2017 के बाद सबसे ऊंचा है.

साल 2017 में 2,04,200 घरों, 2018 में 2,46,140 घरों, 2019 में 2,98,450 घरों, 2020 में 2,14,370 घरों, 2021 में 2,78,650 घरों का निर्माण पूरा हुआ था.