News hindi tv

Hyundai Creta Facelift : लॉन्च होने से पहले कंपनी ने फीचर्स से उठाया पर्दा, जानें पूरी डिटेल्स

अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो थोड़ा रूक जाएं। आपको बता दें कि हुंडई कंपनी जल्द अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च करने से पहले ही इसके फीचर्स से पर्दा उठाया दिया है। कंपनी एक एक करके सभी फीचर्स से जुड़ी जानकारी दे रही है। आइए जानें कब लॉन्च होगी ये हुंडई की ये नई कार।
 | 
 Hyundai Creta Facelift : लॉन्च होने से पहले कंपनी ने फीचर्स से उठाया पर्दा, जानें पूरी डिटेल्स 

NEWS HINDI TV, DELHI : हुंडई कंपनी अपनी सबसे खास कार लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि कंपनी ने लॉन्च करने से पहले ही इस कार से जुड़ी सभी जानकारी लीक कर दी है। इस कार को लॉन्च होने से पहले ही इस कार के लोग बहुत दीवाने हो गए। नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta Facelift price)इस साल की सबसे खास कार लॉन्च में से एक है और यह अगले हफ्ते 16 जनवरी को आ रही है। 

 

 

Hyundai Creta Facelift के जबरदस्त फीचर्स 


कंपनी एक-एक करके नई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर(Interior of new Creta facelift), एक्सटीरियर और फीचर्स से पर्दा उठा रही है। बीते दिनों ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जरिये 2024 मॉडल क्रेटा के इंटीरियर और फीचर्स को दुनिया के सामने पेश किया गया और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के जरिये नई क्रेटा के फ्रंट और रियर लुक (Front and rear look of Creta) के साथ ही डिजाइन को भी पूरी तरह रिवील कर दिया गया है। चलिए, आपको नई क्रेटा की शानदार दुनिया में ले चलते हैं।

नई हुंडई क्रेटा का शानदार लुक 

भारत में लॉन्च होने जा रही 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अपने इंटरनैशनल मॉडल से बिल्कुल अलग है। इसमें नई फ्रंट फेसिया, ज्यादा ऊंचा फ्रंट एरिया, क्रोम और ब्रश्ड अल्यूमिनियम ट्रीटमेंट(Chrome and Brushed Aluminum Treatment), पियानो ब्लैक फिनिश, ऑल एलईडी लाइट्स, चारों कॉर्नर में एल शेप वाले डीआरएल, फ्रंट में ग्रिल के ऊपर एलईडी लाइटिंग बार, नया रियर बंपर, एलईडी टेल लाइट्स और लाइटिंग बार, नई टेलगेट डिजाइन और नए डिजाइन के अलॉय व्हील हैं।


नई हुंडई क्रेटा में क्या खासियत


नई हुंडई क्रेटा की सबसे खास बात यह है कि इसमें लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के आपको काफी सारे नए फीचर्स मिल जाते हैं, जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल(Adaptive Cruise Control), ऑटो हाई बीम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन असिस्ट समेत कई और खूबियां हैं। नई क्रेटा में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 36 स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। नई क्रेटा के सभी वेरिएंट में कम से कम 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) और सभी पहियों में डिस्क ब्रेक मिल जाएंगे।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का डिजाइन


आपको बता दें कि कंपनी 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नया डैशबोर्ड डिजाइन, सराउंड व्यू मॉनिटर (Surround View Monitor), वॉयस एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर ड्राइविंग सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इतना ही बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बिल्ट-इन-नैविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम समेत कई और खूबियां मिलेंगी।