News hindi tv

अगर कार खरीदने का बना लिया हैं मन, तो ये हैं Tata Tiago, Nexon, हैरियर और सफारी खरीदने का शानदार मौका

Tata Car Discount Offers 2024 : दरअसल, जो लोग हाल ही में नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। तो अगर आपने भी कार खरीदने का मन बना लिया हैं। तो यह आपके पास Tata Tiago, Nexon, हैरियर और सफारी खरीदने का जबदरस्त यह मौका हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कारों पर इतने लाख की भारी छूट भी दे रही हैं।
 | 
अगर कार खरीदने का बना लिया हैं मन, तो ये हैं Tata Tiago, Nexon, हैरियर और सफारी खरीदने का शानदार मौका

NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आप अप्रैल में नई कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा मोटर्स की कारों (Tata Motors cars) पर विचार कर सकते हैं। आपको न सिर्फ दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस कार मिलेगी बल्कि भारी बचत भी होगी। टाटा अप्रैल 2024 में नई कार खरीदने पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी डिस्काउंट ऑफर के जरिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है ताकि बिक्री बढ़े। इसके अतिरिक्त, भारी ऑफर देना उन कारों को निपटाने का एक अच्छा तरीका है जो पिछले साल नहीं बिकीं।


2024 मॉडल की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज, नेक्सॉन, टियागो और टिगोर पर डिस्काउंट (Tata Altroz, Nexon, Tiago and Tigor par Discount) ऑफर्स मिलेंगे। 2024 मॉडल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट टियागो पेट्रोल XT (O), XT और XZ+ ट्रिम पर मिल रहा है। टाटा नेक्सॉन पर सबसे कम डिस्काउंट मिलेगा। सबसे ज्यादा बचत 2023 मॉडल की कारों पर की जा सकती है। आइए टाटा के डिस्काउंट ऑफर्स की डिटेल्स देखते हैं।


टाटा नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर कितनी छूट?

Tata नेक्सॉन खरीदने पर केवल एक्सचेंज/स्क्रैप के तहत मात्र 15,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैप बेनिफिट्स शामिल है।


हालांकि, अल्ट्रोज के CNG और DCA वेरिएंट्स पर केवल 20,000 रुपये तक का ही डिस्काउंट मिलेगा। इसमें 10,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैप बेनिफिट्स शामिल हैं।


टाटा टियागो पर 45 हजार तक डिस्काउंट:

टियागो सीएनजी (मैनुअल और ऑटोमैटिक) खरीदने पर 15,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं, टियागो पेट्रोल XT (O), XT और XZ+ ट्रिम पर 35,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट मिलेगा। बाकी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा है। सीएनजी वर्जन पर 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक कंज्यूमर डिस्काउंट का बेनिफिट मिलेगा।


कंपनी टियागो के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैप बेनिफिट भी दे रही है। इस तरह टियागो खरीदने पर 45,000 रुपये तक की छूट का फायदा मिलेगा।


2023 मॉडल्स पर 1.25 लाख तक बचेंगे:

2023 मॉडल की टाटा अल्ट्रोज खरीदने पर 55,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इसके अलावा टियागो के पेट्रोल और सीएनजी वर्जन पर भी छूट मिलेगी। 2023 मॉडल की टियागो पर कंपनी 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, नेक्सॉन पर भी पैसे बचाने का मौका मिलेगा। 2023 मॉडल की नेक्सॉन खरीदने पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।


Tata की टॉप एसयूवी सफारी और हैरियर पर भी कई हजार रुपये की बचत होगी। 2023 मॉडल की सफारी खरीदने पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। 2023 मॉडल की हैरियर पर भी 70,000 रुपये तक ही डिस्काउंट मिलेगा।


कंपनी सफारी और हैरियर के फेसलिफ्ट से पहले के मॉडल पर भी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। 2023 टाटा सफारी प्री-फेसलिफ्ट वर्जन पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा 2023 टाटा हैरियर प्री-फेसलिफ्ट वर्जन खरीदने पर भी 1.25 लाख तक की बचत हो जाएगी। इन दोनों ही मॉडल्स पर टाटा सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है।

टाटा पंच पर कितना डिस्काउंट?

Tata ने नेक्सॉन से लेकर सफारी और हैरियर जैसी एसयूवी के लिए डिस्काउंट ऑफर्स जारी किए हैं। लेकिन टाटा पंच पर कंपनी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। अप्रैल 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2024 में टाटा पंच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है।


(डिस्क्लेमर: लोकेशन और स्टॉक के आधार पर डिस्काउंट ऑफर्स में बदलाव हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए टाटा मोटर्स की नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।)