News hindi tv

अगर आपने कार खरीदने का बना लिया हैं मन, तो ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Affordable Electric Car : अगर आपने भी नई कार खरीदने का मन बना लिया हैं। और आप आपने बजट में कार खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको अपनी इस खबर में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको कई खास फीचर्स भी मिलेगें। जानिए इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की कितनी हैं कीमत...
 | 
अगर आपने कार खरीदने का बना लिया हैं मन, तो ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

NEWS HINDI TV, DELHI: Tata Motors के बाद देश में एमजी मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें  (electric cars) बेचती है। भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार  (electric cars) एमजी के पास ही है, यह एमजी कॉमेट है। बाजार में कॉमेट का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से रहता है। टियागो ईवी की कीमत 7।99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 11।89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कॉमेट के लॉन्च होने से पहले यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार थी।

अभी टियागो ईवी के मुकाबले कॉमेट की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये कम है। कॉमेट ईवी की प्राइस रेंज 6।99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 9।14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कुछ समय पहले तक यह केवल तीन वेरिएंट-(Executive, Excite and Exclusive) एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध थी लेकिन अब इनके अलावा दो नए वेरिएंट- एक्साइट एफसी और एक्सक्लूसिव एफसी भी हैं, जो 7।4kW एसी (fast charging) फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।


फीचर्स

(GSEV) जीएसईवी (ग्लोबल स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एमजी कॉमेट 4 सीटर कॉम्पैक्ट कार है। यह टू डोर हैचबैक कई अच्छे फीचर्स से लैस है। इसमें एलईडी लाइटिंग (हेडलैंप्स और टेललैंप्स), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप (10।25 इंच इंफोटेनमेंट और 10।25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार(feature) फीचर, कीलैस एंट्री, दो एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी,(rear parking sensor) रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

बैटरी और मोटर

इसमें 17।3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक आता है। यह सिर्फ एक ही बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसकी क्लेम्ड रेंज 230 किलोमीटर (फुल चार्ज पर) है। हालांकि, रियर वर्ल्ड रेंज 170-180 तक मिल जाती है। इसमें लगी (electric motor)इलेक्ट्रिक मोटर 42पीएस पावर और 110एनएम टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 3।3 किलोवॉट चार्जर और 7।4kW एसी फास्ट चार्जिर सपोर्ट (वेरिएंट के आधार पर) मिलता है।


कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली):-

-- एग्जीक्यूटिव वेरिएंट- 6।99 लाख रुपये
-- एक्साइट वेरिएंट- 7।88 लाख रुपये
-- एक्साइट एफसी वेरिएंट- 8।24 लाख रुपये
-- एक्सक्लूसिव वेरिएंट- 8।78 लाख रुपये 
-- एक्सक्लूसिव एफसी वेरिएंट- 9।14 लाख रुपये