News hindi tv

Income Tax New Rules : घर में न रखे इस लिमिट से ज़्यादा सोना, वरना पड़ सकती है income tax की रेड

Income Tax New Rules :सोने के आभूषण किस को नहीं पसंद, अन्य धातु के मुकाबले सोना भारत के लोगो का लोकप्रिय है। बहुत से लोग अपनी ज्वेलरी को बैंक लाकर में रखते हैं और कुछ लोग अपने घर में ही लाकर बनवा कर उसमे सारा सोना जमा करते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की घर में सोना रखने की भी एक लिमिट है। आईये इस के बारे में विस्तार से जानते हैं।  

 | 
घर में न रखे इस लिमिट से ज़्यादा सोना, वरना पड़ सकती है income tax की रेड 

News Hindi TV (नई दिल्ली)। अगर आप को भी सोने के आभूषण पसंद है और आप घर में सोना रखते हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे की घर पर सोना रखने के लिए भी कुछ नियम हैं, आईये इस खबर में इन नियमो की पूरी जानकारी लेते हैं। 

 

 

भारत का कानून

आप को बता दे की 1968 में एक गोल्ड कण्ट्रोल नाम का एक्ट बनाया गया था। इस के तहत भारत के हर नागरिक को एक लिमिट तक ही सोना रखने की इजाजत होती थी। लेकिन 1990 में यह एक्ट ख़तम कर दिया गया था। इस एक्ट के ख़तम होने के बाद भारत में सोना रखने पर कोई निश्चित मात्रा नहीं है। लेकिन सोना रखने वाले व्यक्ति के पास वैलिड प्रूफ और एक निश्चित मात्रा में ही सोना होना चाहिए। नहीं तो आयकर विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा सकती है। 

 

 

महिलायों के लिए सोना रखने की निश्चित मात्रा ?

एक शादी शुदा महिला अपने पास सिर्फ 500 ग्राम तक का ही सोना रख सकती हैं। लेकिन जिस महिला की शादी नहीं हुई है वह सिर्फ 250 
तक का सोना ही रख सकती है और वहीँ इनकम टैक्स के नियमों के तहत कोई भी पुरुष 100 ग्राम तक का सोना घर पर रख सकता है।


  
आप को बता दे कि अगर आप के घर में ज्यादा से ज्यादा यानी लिमिट से ज्यादा सोना रखा है तो आप पर कार्यवाई हो सकती है वहीँ अगर महिला को सोना उसकी शादी में मिलता है और वह सोना आपने घर पर ही रखा हुआ है तो उस पर इनकम टैक्स की कार्रवाई नहीं होती है।

 

दूसरी ओर अगर आपको गिफ्ट के तौर पर कोई सोने का जेवर मिलता है तो आपके पास प्रूफ के तौर पर उसकी रसीद भी होना चाहिए। 
अगर कभी आपके घर पर छापा पड़ता है तो इस प्रूफ को आप इनकम टैक्स के अधिकारी को दिखा सकते हैं।

 

 

विरासत में मिला हुआ सोना 

 


विरासत में मिले सोने का एक डॉक्युमेंट आप के पास होना ज़रूरी है। आपको बता दें कि इस विरासत में मिले सोने को रखने की कोई लिमिट नहीं होती है।