Income Tax के छापे में निकला खजाना, 3.5 करोड़ की बेशकीमती ज्वैलरी के करोड़ों रुपये कैश
Income tax raid - जो लोग टैक्स नहीं भरते और या ITR फाइल करते समय अपनी पूरी कमाई का ब्योरा नहीं देते हैं। और कई बार आयकर विभाग को सूचना मिलती है कि किसी शख्स के पास काला धन है तो ऐसे में आयकर विभाग मौका पाकर रेड कर देता है। हाल ही में राजस्थान के जोधपुर के वरहा इंफ्रा ग्रुप के खिलाफ इनकम टैक्स की छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में इनकम टैक्स विभाग को कुबेर का खजाना मिला है. जिसमें 3.5 करोड़ की बेशकीमती ज्वैलरीऔर करोड़ो का कैश बरामद किया गया है तो आइए जानते है नीचे खबर में पूरा मामला...
NEWS HINDI TV, DELHI: राजस्थान के जोधपुर के वरहा इंफ्रा ग्रुप (Varaha Infra Group) के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी अभी भी जारी है। कार्रवाई के दौरान कंपनी को लेकर काली कमाई उजागर हुई है। वरहा इंप्रा ग्रुप की 200 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी सामने आई है। साथ ही 155 करोड़ के फर्जी लोन ट्रांजिक्शन (fake loan transaction) का भी खुलासा हुआ है। इसके अलावा 30 करोड़ की ब्लैकमनी के लेन-देन की भी बात सामने आई है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने 13.5 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त की है।
महज 5000 रुपये देकर घर ले आएं ये सस्ती कीमत वाली AC कार, माइलेज भी है दमदार
ग्रुप संचालकों पर FEMA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वरहा ग्रुप की 3.5 करोड़ की बेशकीमती ज्वैलरी (precious jewelery) के साथ-साथ 53 लाख रुपए की नकदी भी बरामद कर ली गई है. वरहा ग्रुप के संचालक मुफत सिंह राव और प्रेमसिंह राव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जोधपुर और दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर वरहा इंफ्रा ग्रुप के खिलाफ आयकर विभाग छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. आयकर विभाग (Income tax department) की टीम ने ग्रुप संचालकों की व्हाटसअप चैट से बड़ी हेराफेरी को पकड़ा है।
वरहा इंफ्रा ग्रुप (Varaha Infra Group) में 16 शैल कंपनियों से बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है. ग्रुप में कागजी कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपये इधर-उधर किए गए हैं. वरहा इंप्रा ग्रुप (Varaha Infra Group) ने शैल कंपनियों में फर्जी डमी निदेशक तक बनाए. ठेके एवं निर्माण कार्यों के लिए डमी कंपनियों के सहारे बड़ा फर्जीवाड़ा किया है।
Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ करेगा खेल, इन राज्यों में गिरेंगे ओले, होगी बारिश
आयकर विभाग (Income tax department) की टीम को छापेमारी के दौरान शैल कंपनियों के कारोबार का बुक्स अकाउंट में किसी तरह का कोई हिसाब नहीं मिला है. आयकर विभाग मुफत सिंह राव, प्रेमसिंह राव से गहनता से पूछताछ करेगी।