News hindi tv

बेहद सस्ते में मिल रहा IPhone 15, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Flipkart Big Saving Days Sale Discount on iPhone 15 : ये तो आप भी जानते हैं कि iPhone (आईफोन) की कीमत बहुत ज्यादा होती हैं। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन हाल ही में आईफोन लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। दरअसल, जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल शुरू होने वाली हैं। जिसमें आईफोन 15 पर (iPhone 15 par discount) तगड़ी छूट मिलेगी। तो आइए जानते हैं कि कहां मिलेगी ये बेहतरीन डील...
 | 
बेहद सस्ते में मिल रहा IPhone 15, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : Flipkart Big Saving Days Sale Discount on iPhone 15 : आईफोन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए फ्लिपकार्ट जल्द ही शानदार डील लेकर आ रहा है। प्लेटफॉर्म 2 मई से शुरू होने वाली अपनी नवीनतम फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल में iPhone 15 पर बंपर छूट की पेशकश (Bumper discount on iPhone 15) करेगा। जो लोग iPhone 14 खरीदने की योजना बना रहे हैं, वे भी इसे प्लेटफॉर्म पर सबसे कम कीमत पर खरीद पाएंगे। iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus, iPhone 14 Plus और अन्य डिवाइस फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ई-कॉमर्स साइट ने एक टीजर पेज पर यह जानकारी दी है।

58,999 रुपये में मिलेगा iPhone 15-

 

 

Flipkart बिग सेविंग डेज़ सेल के दौरान iPhone 15 की कीमत घटकर 58,999 रुपये हो जाएगी। जबकि डिवाइस की वास्तविक कीमत 79,900 रुपये है, इसे फ्लिपकार्ट पर 70,999 रुपये की रियायती कीमत पर सूचीबद्ध किया जाएगा। इस तरह ग्राहकों को 8,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। एसबीआई के साथ आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी, जिससे कीमत 66,999 रुपये हो जाएगी। हालांकि यह प्राइस अभी तक का सबसे कम प्राइस नहीं है, क्योंकि पहले फ्लिपकार्ट iPhone 15 को बिना किसी बैंक ऑफर के 65,999 रुपये में खरीदने का मौका (Flipkart par iPhone 15 ki kimat) दे रहा था।

iPhone 14 पर भी छूट-

साइट 8,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी देगी, जिसके बारे में फ्लिपकार्ट का दावा है कि इससे iPhone 15 की कीमत (iPhone 15 price) घटकर 58,999 रुपये हो जाएगी। हालांकि, यह ऑफर तभी काम करेगा जब आप एक्सचेंज ऑफर के जरिए फोन खरीदेंगे। जहां तक ​​iPhone 14 की बात है तो सेल से कुछ दिन पहले ही डिवाइस को 54,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ Flipkart पर लिस्ट कर दिया (iPhone 15 discount) गया है। हालांकि यह डील केवल ब्लू मॉडल के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के टीजर पेज के अनुसार, iPhone 14 Plus जैसे अन्य iPhone 62,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि iPhone 15 Plus की कीमत 69,999 रुपये होगी।

सबसे महंगा आईफोन पर भी डिस्काउंट-

iPhone 15 Pro Max, जो कि Apple का अब तक का सबसे महंगा आईफोन है वह भी सेल के दौरान 1,37,900 रुपये की कीमत (iPhone 15 Pro Max price) पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसी तरह, iPhone 15 Pro को आप 1,16,990 रुपये में खरीद सकेंगे। हालांकि इन iPhones पर ऑफर्स के सभी डिटेल्स अभी हाईड हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट जल्द ही इससे पर्दा उठा सकता है।