News hindi tv

Jio ने लॉन्च किया 2,599 रुपये वाला जबरदस्त फोन, एक बार चार्ज करने पर इतने दिन चलेगी बैटरी

अगर आप भी Jio का छोटा फोन खरीदना चहते है तो आज हम आपके लिए Jio का जबरदस्त फोन के बारे मे बताने जा रहे है। कंपनी जिओं ने लॉन्च किया 2,599 रुपये वाला जबरदस्त फोन, जिसमें कई खास फिचर्स मिल रहे है। डिवाइस में प्रोसेसिंग के लिए ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है आइए जानते है इस फोन के बारे में पूरी जानकारी।

 | 
Jio ने लॉन्च किया 2,599 रुपये वाला जबरदस्त फोन, एक बार चार्ज करने पर इतने दिन चलेगी बैटरी

NEWS HINDI TV, DELHI : JioPhone Prima 4G रिलायंस जियो की ओर से लॉन्च किया गया नया मोबाइल फोन है। यह सस्ता फोन कंपनी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) में लॉन्च किया है। फोन देखने में भले ही साधारण फीचर फोन जैसा लगता है लेकिन इसमें स्मार्टफोन की तरह YouTube और WhatsApp जैसे पॉपुलर ऐप्स भी चलाए जा सकते हैं। फोन में 1800mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 23 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स। 


JioPhone Prima 4G Price in India


JioPhone Prima 4G की भारत में कीमत Rs 2,599 है। यह ब्लू और येलो कलर में खरीदा जा सकता है। फोन JioMart पर खरीद के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ बैंक ऑफर और कैशबैक ऑफर भी दे रही है।


JioPhone Prima 4G Specifications


जियोफोन प्राइमा 4जी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो JioPhone Prima 4G में 320×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला TFT डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में प्रोसेसिंग के लिए ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें कंपनी ने 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी है। जैसा कि नाम से भी पता चलता है, यह 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। यानी कि लोकल लैंग्वेज में भी फोन को ऑपरेट किया जा सकता है। फोन काफी पतला है और इसकी मोटाई सिर्फ 1.55 सेंटीमीटर है। फोन में 0.3MP का फ्रंट कैमरा भी है। 


KaiOS पर चलने वाला JioPhone Prima 4G सिंगल सिम के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है। फोन में कंपनी ने 1200 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट दिया है जिसमें WhatsApp, Facebook, YouTube, और Google Maps जैसे पॉपुलर ऐप भी शामिल हैं। फोन में कंपनी कुछ ऐप्स पहले से इंस्टॉल करके दिए हैं जिनमें YouTube, JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews शामिल हैं। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। साथ ही FM Radio भी इसमें सुना जा सकता है।