News hindi tv

महज 2 लाख रुपये में खरीद सकते हैं Maruti Swift से लेकर WagonR, खूब खरीद रहे लोग

Used Maruti Cars Under 2 Lakh : अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मारुति की खास डील लेकर आए हैं जो आपको 2 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगी। अगर आप भी अच्छी कंडीशन वाली पुरानी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो जानिए इन कारों के बारे में जिन्हें आप सिर्फ 2 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
 | 
महज 2 लाख रुपये में खरीद सकते हैं Maruti Swift से लेकर WagonR, खूब खरीद रहे लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : भारत में नई कारों की लॉन्चिंग जारी है। सेकेंड हैंड कारों (second hand cars) की भी खूब डिमांड है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल गर्मियों में पुरानी कारों की बिक्री बढ़ जाती है। जो लोग नई कार खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए पुरानी कार सबसे अच्छा विकल्प साबित होती है। अगर आप भी बढ़िया कंडीशन वाली एक पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको True Value और Spinny पर उपलब्ध कुछ अच्छे मॉडल की जानकारी दे रहे हैं।
 

2 लाख से कम में खरीदें मारुति की कार:

Spinny पर बढ़िया कंडीशन में सेकंड हैंड कारें (second hand cars) आसानी से मिल जायेंगी। यहां पर साल 2011 मॉडल की एक Swift VXI (पेट्रोल) उपलब्ध है जो सिर्फ 500 किलोमीटर तक चली है। यह एक फर्स्ट ओनर कार है और इसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश (UP) का है। ऑरेंज कलर में यह कार मौजूद है जिसकी डिमांड 1.94 लाख रुपये रखी है। कंपनी की तरफ से इस कार पर लोन और EMI की भी सुविधा मिलगी।


1.05 लाख में Alto 800

True Value पर आपको इस समय एक सिल्वर कलर में Maruti Alto 800 मिल जायेगी। गाड़ी एकदम साफ है। इसकी डिमांड 1.05 लाख रुपये है। यह 2016 का पेट्रोल मॉडल है इसमें CNG नही मिलेगी और इसकी डिमांड 1.05 लाख रूपये है। कार कुल 36,909 किलोमीटर तक चली है। True Value ने इस कार को verify भी किया है।


1.25 लाख में WagonR

अगर आप मारुति वैगन-आर खरीदने की सोच रहे हैं तो True Value पर आपको साल 2010 की Wagon R कार मिल जायेगी। यह कार कुल 91,337 किलोमीटर तक चली है। इसकी डिमांड 1.25 लाख रुपये तय की गई है। सिल्वर कलर में आपको यह कार मिलेगी और इसका रजिस्ट्रेशन Noida का है। इन कारों पर EMI से लेकर लोन तक की सुविधा मिलती है।


पुरानी कार खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान:

सेकेंड हैंड कार (second hand cars) खरीदते समय आपको उसके सभी दस्तावेज जांच लेने चाहिए। बिना जांचे डील फाइनल न करें. इसके अलावा पिछले 2-3 साल का नो क्लेम बोनस भी जांच लें. सभी दस्तावेज़ मूल रूप में ही देखें। कार चलाकर जरूर देखें ताकि आपको अंदाजा हो जाए कि कार कहीं है या नहीं। अगर आपको कार में कोई आवाज या इंजन से कोई आवाज सुनाई दे तो ऐसी कोई डील न करें।