Noida में इतने बंद रहेगे Office, Schools और Colleges, जानिए और क्या बंद रहेगा
Noida News : अगर आप भी इन दिनों में नोएड़ा जाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है क्योंकि 5 दिनों तक नोएड़ा बंद रहेगा 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक आइए नीचे खबर में जानते है क्या-क्या बंद रहेगा.....
NEWS HINDI TV, DELHI : नोएडा में 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन (traffic diversion)को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसे में अगर आप नोएडा(Noida) आ रहे हैं या फिर रोजाना आप काम के सिलसिले में नोएडा आते हैं तो रूट डायवर्जन(route diversion) के बारे में पूरी जानकारी के बाद ही नोएडा की तरफ रुख करें. वरना... आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है(Noida News).
दरअसल, उत्तर प्रदेश के नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) आयोजित होने जा रहा है. इसी के साथ 22 से लेकर 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस (Moto GP Race) का आयोजन किया जाएगा. इसी के चलती ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है ताकि लोगों को सड़क पर ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
Important Notice......
दिल्ली बॉर्डर से भारी, मध्यम और हल्के वाहनों का प्रवेश 5 दिन के लिए बंद.
दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन-कमर्शल वाहन दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एनएच-9, 24, 91 से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले नॉन कमर्शल वाहन अलीगढ़, टप्पल से बुलंदशहर अथवा मथुरा से दिल्ली होकर अपन गन्तव्य को जा सकेंगे.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ जाने वाले नॉन कमर्शल वाहन किसान चौक से तिगरी और पर्थला से छिजारसी होकर एनएच-24 से गन्तव्य को जा सकेंगे.
BIC के लिए बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर- 148, डेल्टा-1 और डिपो ग्रेटर नोएडा से शटल बस सेवा चलेगी.
फेस-2 से दिल्ली जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन DSC रोड होकर न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा अथवा सोरखा, पर्थला, छिजारसी, माडल टाउन होकर अपने गन्तव्य तक जा सकेंगे.
ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले नॉन कमर्शल वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्गों का प्रयोग कर किसान चौक, तिगरी, साहबेरी, पर्थला, छिजारसी होकर अपने गन्तव्य तक जा सकेंगे.
Bus Routes.....
परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा, आगरा, लखनऊ आदि स्थानों पर जाने वाली यात्री बसें डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोलचक्कर होकर घंघौला चौक, खेरली नहर, बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से रबूपुरा से सर्विस रोड होकर आगरा की ओर चढने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य तक जा सकेगी
इसी के साथ सिटी सेंटर, सेक्टर 37, बॉटनिकल गार्डन से परीचौक जाने वाली यात्री बसें सेक्टर- 44 गोलचक्कर से एल्डिको चौक सेक्टर 93, एनएसईजेड, सूरजपुर, अल्फा कमर्शल गोलचक्कर से डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से अपने गन्तव्या तक जा सकेगी.
Work From Home.......
आपको बता दें कि बीते शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. इसी बैठक में ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर भी जानकारी दी गई. इसी के साथ अपील की गई हैं कि सड़कों पर वाहनों का कम भार रहे इसके लिए कामकाज को ऑनलाइन मोड या फिर वर्क फ्रॉम होम की अपील की गई है.
Inauguration......
खबरों की माने तो 21 सितंबर को इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा किया जाएगा. इस खास अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल समेत अन्य लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.
बता दें कि यह प्रदेश का पहला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है. इस ट्रेड शो में एक ही छत के नीचे पूरे उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई देगी.
स्कूलों-कॉलेज बंद......
नोएडा में आयोजित होने वाले मोटो-जी रेस की वजह से स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कानून, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात की व्यवस्था के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर ये फैसला लिया गया है. इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालयों में छुट्टियां रहेगी. साथ ही नोएडा पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू करने के भी आदेश जारी किए हैं.