6 हजार के डिस्काउंट मे मिल रहा OnePlus का ये स्मार्टफोन, धड़ाधड़ हो रही खरीदारी
OnePlus Smartphone : अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। वनप्लस के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।
NEWS HINDI TV, DELHI : OnePlus के स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर है। कंपनी लगातार काफी स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। कंपनी प्रीमियम रेंज के फोन पेश करती थी और फिर अब OnePlus ने मिड-रेंज फोन की पेशकश भी शुरू की है। इसी बीच अगर आप OnePlus का कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी का पॉपुलर फोन वनप्लस 11 5जी काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
OnePlus के ऑफिशियल साइट से पता चला है कि इस इस फोन को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि इस फोन पर ग्राहकों को 6,000 रुपये की छूट मिलेगी, जो कि एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिल सकती है. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है।
इसके अलावा अगर आपके पास एक्सिस बैंक या सिटी कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में Adreno 740 GPU और 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है।
OnePlus 11 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच क्वॉड-HD+ 10-bit LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,440x3,216 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड कंपनी के OxygenOS 13 इंटरफेस पर चलता है।
कैमरे की बात OnePlus के इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
OnePlus 11 5G में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये 25 मिनट में फुल चार्ज होता है।
वनप्लस के इस फोन में कंपनी का HyperBoost गेमिंग इंजन भी दिया गया है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।