News hindi tv

Oppo का ये 64 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, जानिए कीमत...

Oppo 5G Smartphone : आज के समय में हर किसी के पास अपना खुद का स्मार्टफोन होता हैं। और हर व्यक्ति नया फोन खरीदते समय फोन का कैमरा, बैटरी, स्टोरेज आदि को चेक करता हैं। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हाल ही में Oppo कंपनी ने अपना 5000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन 64 MP कैमरा के साथ लॉन्च पेश कर दिया हैं। जानिए इस फोन की कीमत से जुड़ी पूरी डिटेल...
 | 
Oppo का ये 64 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, जानिए कीमत...

NEWS HINDI TV, DELHI: भारत में बच्चे-बच्चे के हाथ में आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। हर कोई एक अच्छे कैमरे के साथ-साथ एक अच्छा बैटरी पैकअप अपने फोन में चाहता है। आपको बता दें कि Oppo ने भारतीय बाजार में Oppo F25 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन (Oppo F25 Pro 5G) 2022 में लॉन्च हुए Oppo F21 Pro 5G की जगह लेगा। स्मार्टफोन में एक आकर्षक डिजाइन, बजट-लेवल स्पेसिफिकेशंस है। यह मीडियाटेक प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। यहां हम आपको Oppo F25 Pro 5G के फीचर्स और सस्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Oppo F25 Pro 5G price

Oppo F25 Pro 5G price की कीमत की बात करें तो 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये (~$290) और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये ~$315) (Oppo F25 Pro 5G price) है। यह स्मार्टफोन Lava Red या Ocean Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध और बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी।

Oppo F25 Pro 5G specifications

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल (FHD+), 394 PPI और 10-बिट रंग गहराई है। डिस्प्ले HDR10+ कंटेंट और 1100 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस लेवल का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है। इस फोन में LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। फोन में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP65 रेटिंग के साथ एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन (Oppo F25 Pro 5G design) है।

Oppo F25 Pro 5G features

Oppo F25 Pro 5G के कैमरा  की बात करें तो इसके रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड यूनिट और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर शामिल है। वहीं इसके फ्रंट में इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5जी, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल है। इस स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट (Oppo F25 Pro 5G features) करती है।